Inkhabar

सलाखें: किसकी इजाजत से डेरा के भीतर शवों को दफनाया गया ?

बलात्कार के गुनहगार राम रहीम के जेल जाने के बाद आज पहली बार उसकी गुफा के अंदर की तस्वीरें सामने आईं. गुफा के अंदर की तस्वीरों को देखकर आप आसानी से समझ जाएंगे कि राम रहीम कितनी शानो-शौकत से रहता था. वो सिर्फ कहने भर को संत था, जबकि जिंदगी किसी राजा-महाराजा की तरह जीता था.

Search Operation at Dera, search operation at dera headquater, Gurmeet Ram Rahim, Dera Sacha Sauda, Dera ashram Sirsa, World seven wonders, Ram Rahim Rape Case, salaakhen, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 9, 2017 06:16:33 IST
नई दिल्ली: बलात्कार के गुनहगार राम रहीम के जेल जाने के बाद आज पहली बार उसकी गुफा के अंदर की तस्वीरें सामने आईं. गुफा के अंदर की तस्वीरों को देखकर आप आसानी से समझ जाएंगे कि राम रहीम कितनी शानो-शौकत से रहता था. वो सिर्फ कहने भर को संत था, जबकि जिंदगी किसी राजा-महाराजा की तरह जीता था.
 
राम रहीम के डेरे अंदर की ये तस्वीरें उस कमरे की हैं, जिसे बाबा की गुफा के नाम से जाना जाता है. बताया जाता है कि इसी गुफा में गुरमीत राम रहीम अपने कुकर्मों को अंजाम देता था. राम रहीम के डेरे की तलाशी के दौरान गुफा के अंदर की तस्वीरें पहली बार दुनिया के सामने आई हैं.
 
 
राम रहीम की गुफा की तलाशी के दौरान ऐसे 29 रैक मिले हैं, जिनमें राम रहीम के चमकीले और तड़क-भड़क वाले कपड़े किसी शोरूम की तरह सजा कर रखे गए थे. राम रहीम की गुफा की तलाशी में सैकड़ों टोपियां भी मिली हैं. जिन्हें अपने सत्संगों या फिर दूसरे मौकों पर राम रहीम पहना करता था
 
अभी सिर्फ पहले दिन की तलाशी पूरी हुई है .ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अंजाम तक पहुंचने से पहले सर्च ऑपरेशन के दौरान कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. वहीं डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में तलाशी अभियान शुरू होने से पहले राम रहीम के अखबार ने माना कि डेरे में लोगों के कंकाल मिल सकते हैं, क्योंकि यहां लोगों को दफन किया गया था. 
 
राम रहीम के डेरे में शव दफनाए जाने का खुलासा उसके कई पूर्व सेवादारों ने भी किया था. सेवादारों ने कैमरे पर कहा था कि राम रहीम अपने खिलाफ जाने वाले लोगों की हत्या करवा देता थाऔर उनके शवों को दफनाकर उस जगह पेड़ लगवा देता था.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो) 

Tags