Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम के डेरे की तालाशी में मिली अवैध पटाखे की फैक्ट्री, पुलिस ने किया सील

राम रहीम के डेरे की तालाशी में मिली अवैध पटाखे की फैक्ट्री, पुलिस ने किया सील

राम रहीम के सिरसा डेरे में कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में सर्च ऑपरेशन जारी है. आज दूसरे दिन डेरे की तलाशी के दौरान पुलिस को एक पटाखे की अवैध फैक्ट्री मिली है. जिसे पुलिस ने सील कर दिया है.

Gurmeet Ram Rahim Singh, Five people have been found, illegal Explosives Factory, Dera HQ search, punjab and haryana high court, Honeypreet Insan, Deputy Director Satish Mehra, Dera Sacha Sauda, forensic team, Dera Chief, Dera Sacha Sauda sirsa ashram, Sirsa, Haryana news in Hindi, National News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 9, 2017 07:51:31 IST
सिरसा. राम रहीम के सिरसा डेरे में कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में सर्च ऑपरेशन जारी है. आज दूसरे दिन डेरे की तलाशी के दौरान पुलिस को एक पटाखे की अवैध फैक्ट्री मिली है. जिसे पुलिस ने सील कर दिया है.
 
डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच तलाशी अभियान जारी है. इस तलाशी अभियान के दौरान पुलिस की टीम राम रहीम की गुफा तक पहुंच गई है. शुक्रवार को पहले दिन तलाशी में लोगों के मिलने के अलावा पुलिस को यहां पर नए और पुराने नोट मिले हैं. इतना ही नहीं पुलिस को डेरे से प्लास्टिक की करेंसी मिली, जिसका इस्तेमाल अन्दर होने वाली सामानों की खरीद-फरोख्त में होता था.
 
 
हैरान करने वाला खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि यहां से भारी मात्रा में बिना लेबल वाली दवाइयां मिली है. पुलिस का कहना है कि हो सकता है, इसका इस्तेमाल अनुयायियों को झांसा देने के लिए किया जाता हो. सर्च टीम के अनुसार ये लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती है. डेरे से ओबी वैन, कंप्यूटर, लैपटॉप और हार्ड डिस्क मिले हैं. जिनसे पुलिस को तहकीकात में मदद मिल सकती है.
 
 
डिप्टी डायरेक्टर सतीश मेहरा ने डेरे की तलाशी के क्रम में दो नाबालिक सहित पांच लोगों मिले थे. साथ ही एक 1 वॉकी-टॉकी भी बरामद किया गया थे. गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम दो साध्वियों से रेप के आरोप में 20 साल की सजा काट रहा है. 

Tags