Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • GST 21वीं बैठक : रोजमर्रा के 30 सामान पर टैक्स कम, लग्जरी और SUV गाड़ियां होंगी मंहगी

GST 21वीं बैठक : रोजमर्रा के 30 सामान पर टैक्स कम, लग्जरी और SUV गाड़ियां होंगी मंहगी

वस्तु एवं सेवा कर यानि जीएसटी परिषद की 21वी बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दैनिक उपयोग में आने वाली 30 वस्तुओं पर जीएसटी की दर कम कर दी गयी हैं. वहीं दूसरी तरफ लग्जरी और एसयूवी वाहनों पर दो से सात फीसदी तक सेस बढ़ा दिया गया. इससे ये गाड़ियां महंगी हो जाएंगी. छोटी कारों पर लगने वाले सेस में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

21st GST Council Meet, Large cars, SUV, Finance Minister Arun Jaitley, Lowering Tax, small car buyers, GST Council, Hyderabad, India News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2017 03:29:11 IST
नई दिल्ली. वस्तु एवं सेवा कर यानि जीएसटी परिषद की 21वी बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दैनिक उपयोग में आने वाली 30 वस्तुओं पर जीएसटी की दर कम कर दी गयी हैं. वहीं दूसरी तरफ लग्जरी और एसयूवी वाहनों पर दो से सात फीसदी तक सेस बढ़ा दिया गया. इससे ये गाड़ियां महंगी हो जाएंगी. छोटी कारों पर लगने वाले सेस में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
 
हैदराबाद में जीएसटी कांउसिल की बैठक 8 घंटे तक चली. इस बैठक में फैसला लिया गया कि मध्यम श्रेणी के साथ-साथ लग्जरी और स्पोर्ट्स यूटिलिटि व्हीकल्स (एसयूवी) महंगी हो जाएंगी. इन वाहनों पर 2-7 प्रतिशत अतिरिक्त सेस लगाने का निर्णय लिया गया है. 
 
 
बता दें इन गाड़ियों पर 28 फीसदी जीएसटी लगाया गया है. मध्यम श्रेणी पर 45 फीसदी, लग्जरी कारों पर 48 फीसदी और एसयूवी पर कुल 50 फीसदी कर लगेगा. अब इस फैसले के बाद बैठक में इन वाहनों पर दो फीसद अतिरिक्त उपकर यानि सेस लगाने का फैसला लिया गया. हालांकि, छोटी और हाइब्रिड कारों को इस वृद्धि से छूट दी गई है.
 
 
 
इनके अलावा दैनिक उपयोग में आने वाले 30 वस्तुओं पर जीएसटी की दर कम कर दी गयी है. डोसा, बटर, भुना चना, इडली, रबड़ बैंड, प्लासिटक रेनकोट, सूखी इमली, धूमबत्ती और गैस लाइटर जैसे घरेलु सामान पर जीएसटी दर कम करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही  खादी ग्रामोद्योग स्टोरों से बिकने वाली खादी पर भी जीएसटी से छूट मिलेगी.

ये भी पढ़ें-

Tags