Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JNU में फिर बजा लेफ्ट का डंका, कामरेड ने लाल गुलाल उड़ाकर मनाया जश्न

JNU में फिर बजा लेफ्ट का डंका, कामरेड ने लाल गुलाल उड़ाकर मनाया जश्न

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव में लेफ्ट का जलवा कायम रहा. लेफ्ट यूनिटी की गीता कुमारी अध्यक्ष, सिमॉन ज़ोया खान उपाध्यक्ष, डुग्गीराला श्रीकृष्णा महासचिव और शुभांशु सिंह संयुक्त सचिव पद का चुनाव जीते हैं. जेएनयू में वाम छात्रों के बीच इस समय जश्न का महौल है. इस जीत को लेकर छात्र काफी उत्साहित हैं.

JNUSU elections live update, JNU Elections, JNUSU elections 2017, JNU elections 2017, JNUSU Elections, JNU Election result 2017, JNUSU Election result, JNU election counting, JNUSU Elections Result, AISA, BAPSA, SFI, abvp, JNU news
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2017 07:18:05 IST
नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव में लेफ्ट का जलवा कायम रहा. लेफ्ट यूनिटी की गीता कुमारी अध्यक्ष, सिमॉन ज़ोया खान उपाध्यक्ष, डुग्गीराला श्रीकृष्णा महासचिव और शुभांशु सिंह संयुक्त सचिव पद का चुनाव जीते हैं. जेएनयू में वाम छात्रों के बीच इस समय जश्न का महौल है. इस जीत को लेकर छात्र काफी उत्साहित हैं.
Inkhabar
 
एक बार फिर इतनी बड़ी जीत दर्ज करने के बाद छात्रों ने ढोल-ढबली बजा कर खुशियां मना रहे हैं. अध्यक्ष पद पर जीतने वाली गीता कुमारी को बधाइयों का अंबार लग चुका हैं. सभी विजेताओं ने गुलाल लगा कर अपनी जीत का जश्न मनाया. जीत की घोषणा होते ही जेएनयू परिसर में लाल झंडें फहराए गए. जेएनयू में दीवाली जैसा माहौल है. इस दौरान वाम छात्रों ने एबीवीपी के खिलाफ नारेबाजी भी की. 
Inkhabar
 
अध्यक्ष गीता कुमारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘इस जनादेश का श्रेय विद्यार्थियों को जाता है क्योंकि लोगों को अब भी विश्वास है कि लोकतांत्रिक स्थानों को बचाया जाना चाहिए और इस दिशा में एकमात्र संघर्ष विद्यार्थियों की ओर से किया जा रहा है.’
Inkhabar
 
 
 
चारों सीटों पर जीत का परचम लहराने के बाद लेफ्ट गठबंधन की खुशी का ठिकाना नहीं है. बता दें जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 कैंडिडेट मैदान में थे जिनमें 5 लड़कियां हैं जबकि 1 लड़का. 5 लड़कियां अलग-अलग संगठनों की तरफ से चुनाव लड़ रही थीं जबकि एकमात्र लड़का निर्दलीय था. शुक्रवार को वोट डाले गए थे. इस चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई थी, जिसमें 58.69% वोटिंग हुई थी.
 
Inkhabar

Tags