Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रद्युम्न हत्याकांड: पिता ने की CBI जांच की मांग, अभिभावकों से शांति की अपील

प्रद्युम्न हत्याकांड: पिता ने की CBI जांच की मांग, अभिभावकों से शांति की अपील

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की गई है. पिता वरुण ने मामले की निष्पक्ष जांच की बात कहते हुए सीबीआई जांच की मांग की है

Pradyuman murder case, Pradyuman father Varun kumar, CBI inquiry, Pradyuman mother interview, liquor shop ablaze, Gurugram Student Murder, ryan international school,  Bus Conductor, Sexually assault, Gurugram police, Gurugram news
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2017 09:08:38 IST
गुरुग्राम: रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की गई है. पिता वरुण ठाकुर ने मामले की निष्पक्ष जांच की बात कहते हुए सीबीआई जांच की मांग की है. पिता ने अभिभावकों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है.
 
पिता ने अभिभावकों से कहा कि वे अपना विरोध जताए लेकिन तोड़फोड़ और हिंसा न करे. घटना में जो भी दोषी हो उसको कड़ी से कड़ी सजा मिले. पिता ने कहा कि इस घटना के पीछे सोची-समझी साजिश है, 10 मिनट के भीतर बच्चे की हत्या कर दी जाती है.  इसलिए घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए. 
 
 
बता दें कि आज ही इस मामले में हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि स्कूल के मालिक और प्रबंधन के खिलाफ एक्शन लिए गए हैं. रेयान स्कूल के मालिक पर एफआईआर दर्ज हुई है. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि अगर माता-पिता जांच से संतुष्ट नहीं होंगे तो किसी भी एजेंसी से हरियाणा सरकार घटना की जांच कराने को तैयार है. 
 
अभिभावकों का फूटा गुस्सा
प्रद्युम्न की हत्या का मामला अब तुल पकड़ लिया है. आज अभिभावक स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आज सुबह पैरेंट्स स्कूल के बाहर इकट्टा हो गए.विरोध प्रदर्शन इस हद तक बढ़ गया कि पुलिस को लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया है, सात साल के मासूम की मौत के बाद अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं. आलम यहां तक है कि अब अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरने लगे हैं.
 
 
बताया जा रहा है रेयान स्कूल के बाहप खड़े अभिभावक इस मामले में हो रही जांच से संतुष्ट नहीं है और उनका कहना है कि इस मामले की सीबीआई जांच हो. इस घटना के बाद से बच्चे भी सहमे हुए हैं. इस मामले में चल रही जांच से असंतुष्ट लोगों ने स्कूल के पास बनी एक शराब की दुकान में आग लगा दी.

Tags