Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जेटली मानहानि केस : AAP नेता राघव चड्ढा की याचिका पर SC सोमवार को करेगा सुनवाई

जेटली मानहानि केस : AAP नेता राघव चड्ढा की याचिका पर SC सोमवार को करेगा सुनवाई

आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. राघव चड्ढा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर उनके खिलाफ चल रही वित्त मंत्री अरुण जेटली की मानहानि का मामला रद करने की मांग की है.

Supreme Court, Arun Jaitley, Supreme Court, AAP leader, raghav chadha, raghav chadha plea, Jaitley defamation case, India News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2017 09:39:43 IST
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. राघव चड्ढा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर उनके खिलाफ चल रही वित्त मंत्री अरुण जेटली की मानहानि का मामला रद करने की मांग की है.
 
राघव चड्ढा की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दलील की गई कि उन पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा सिर्फ इसलिए चल रहा है क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कथित तौर पर आपत्तिजनक कहे जा रहे ट्वीट को रिट्वीट किया था.
 
 
उन्होंने कहा कि सिर्फ रिट्वीट करने के आधार पर आपराधिक मानहानि का मामला नहीं बनता. ये IT एक्ट के दायरे में आएगा.
 
दरअसल आप नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए के अध्यक्ष पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाये थे. जेटली ने आरोपों से इन्कार करते हुए आप नेताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दाखिल किया था जो कि अभी अदालत में लंबित है.

Tags