Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तीसरे दिन खत्म हुआ डेरा का सर्च ऑपरेशन, मानव अंगों का कारोबार करता था राम रहीम

तीसरे दिन खत्म हुआ डेरा का सर्च ऑपरेशन, मानव अंगों का कारोबार करता था राम रहीम

राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन पूरा हो गया है. तीसरे दिन सर्च ऑपरेशन के दौरान सामने आए तथ्यों की कोर्ट कमिश्नर समीक्षा करेंगे. जरूरत पड़ने पर जेसीबी से डेरा में खुदाई की जाएगी. अभी तक की जांच में एक गुफा मिली है.

Search operation at Sirsa Dera, Gurmeet Ram Rahim Singh, punjab and haryana high court, Honeypreet Insan, Dera Sacha Sauda, Dera Chief, Dera Sacha Sauda sirsa ashram, Sirsa, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2017 14:19:35 IST
सिरसा: राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन पूरा हो गया है. तीसरे दिन सर्च ऑपरेशन के दौरान सामने आए तथ्यों की कोर्ट कमिश्नर समीक्षा करेंगे. जरूरत पड़ने पर जेसीबी से डेरा में खुदाई की जाएगी. अभी तक की जांच में एक गुफा मिली है.साथ ही गुफा से होकर साध्यिवों के निवास तक जाने के लिए एक सुरंग भी मिली है. सर्च ऑपरेशन में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भी खुलासा हुआ है. उप निदेशक सतीश मेहरा ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा में तलाशी अभियान खत्म हो गया है और अब रिपोर्ट पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट को सौंप दी जाएगी. साथ ही मेहरा ने बताया कि सिरसा में इंटरनेट, एसएमएस और रेल सेवाएं सोमवार से शुरू कर दी जाएंगी. इसके बाद सोमवार शाम को हालात की समीक्षा की जाएगी और आगे के फैसले किए जाएंगे. 
 
सर्च ऑपरेशन के दौरान खुलासा हुआ है कि अस्पताल के नाम पर गुरमीत मानव अंगों का काला कारोबार भी चलाता था. इतना ही नहीं डेरे के अंदर ही स्किन ट्रांसप्लांट यूनिट भी मिली, जहां गैर कानूनी तरीके से स्किन ट्रांसप्लांट किया जाता था. ऑपरेशन में दो बच्चों समेत पांच लोगों को रेसक्यू किया गया है. डेरे में एके47 रायफल, वॉकी-टॉकी, मैग्जीन का कवर और संदिग्ध दवाइयों का जखिरा भी मिला. सर्च ऑपरेशन में कुल पांच हजार जवानों को लगाया गया था. साथ ही इसके लिए सैटेलाइट मैपिंग के आधार पर एक्शन प्लान तैयार किया गया. डेरा में सर्च ऑपरेशन के लिए बुलेटप्रूफ गाड़ियों में जवान गए. 40 स्वात कमांडो की टीम खास तौर पर बुलाई गई थी. स्वात कमांडो के अलावा बम डिस्पॉजल स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड भी साथ था.
 
इस बीच राम रहीम के कारोबार को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. 28 अगस्त को सजा सुनाए जाने के बाद डेरे से जुड़ा करीब 800 करोड़ का कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है. इसमें कई ऐसी कंपनियां हैं जिनका कारोबार 100 करोड़ से भी ज्यादा  का है. इनमें राम रहीम की कंपनी हकीकत इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड है, जो फिल्म प्रोडक्शन का कारोबार करती है, इसका टर्नओवर – 480 करोड़ है. कृषि का कारोबार करने वाली डेरा की कंपनी सच हर्बोटेक प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड का 138 करोड़ का कारोबार है. इसके अलावा ARZ यूनिक इंटरप्राइजेज है जो होटल बिजनेस का काम करती है. इसका कारोबार 37.47 करोड़ का है. ऐसी करीब एक दर्जन भर से ज्यादा कंपनियां हैं. जो डेरे की तरफ से चलाई जा रही थीं और राम रहीम के जेल जाने के बाद से पूरी तरह ठप हो गई हैं.
 

 

Tags