Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मासूम प्रद्युमन के लिए गुरुग्राम में कैंडल मार्च, हर व्यक्ति की आंखों में दिखे आंसू

मासूम प्रद्युमन के लिए गुरुग्राम में कैंडल मार्च, हर व्यक्ति की आंखों में दिखे आंसू

नई दिल्ली: गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को हुई घटना से पूरा देश गुस्से में है. मासूम प्रद्युमन को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं. रविवार शाम को प्रद्युम्न के परिजन और बड़ी संख्या में लोगों ने एक कैंडल मार्च के जरिए विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि मामला 7 साल के एक मासूम बच्चे प्रद्युमन की बेरहम हत्या का है जो की स्कूल परिसर के अंदर ही हुई थी.

Ryan international school, Murder in Ryan international school,Ryan international school Gurugram, 7 year old boy in Ryan international school, Pradyuman murder case, Ryan international school case, candle march against Ryan international school, Candle march in gurugram, National news, Hindi news, India news
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2017 16:26:06 IST
नई दिल्ली: गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को हुई घटना से पूरा देश गुस्से में है. मासूम प्रद्युमन को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं. रविवार शाम को प्रद्युम्न के परिजन और बड़ी संख्या में लोगों ने एक कैंडल मार्च के जरिए विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि मामला 7 साल के एक मासूम बच्चे प्रद्युमन की बेरहम हत्या का है जो की स्कूल परिसर के अंदर ही हुई थी.
 
इस कैंडल मार्च में हजारों के हिसाब से लोग सड़कों पर निकले थे, जहां लोगों ने प्रद्युमन को इन्साफ मिलने और उसकी आत्मा की शान्ति की कामना की. उसके साथ-साथ उनका यह प्रदर्शन स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी था क्योंकि हर माँ बाप अपने बच्चों को बड़े प्यार से पढ़ाते हैं और स्कूलों को उनके बच्चों की ज़िम्मेदारी देते हैं लेकिन इस मामले में स्कूल की पूरी तरह से लापरवाई सामने आई. 
 
 
पुलिस के मुताबिक आरोपी बच्चे का यौन शोषण करना चाहता था और ऐसा करने में नाकाम रहने पर उसने चाकू से प्रदयुम्न की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है और इसी मामले में पुलिस ने स्कूल बस कंडक्टर अशोक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
 
पुलिस के मुताबिक आरोपी करीब चार महीने से स्कूल में बतौर बस कंडक्टर काम कर रहा था. शुक्रवार सुबह वो बॉथरूम गया जहां उसने सात साल के प्रदयुम्न को देखा और उसका यौन शोषण करने की कोशिश की. लेकिन शोर मचाने पर उसने बच्चे का गला काट दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास पहले से ही चाकू था जिससे उसने ये कत्ल किया.  
 
 
हालांकि, पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपी कत्ल के इरादे से वहां नहीं गया था. उसने बच्चे को देखा और उसका यौन शोषण करना चाहा, जब वो शोर मचाने लगा तो उसने डर से बच्चे का कत्ल कर दिया. 
 
गौरतलब है कि प्रद्युम्न को उसके पिता ने सुबह 7:55 बजे स्कूल छोड़ा और सवा आठ बजे उन्हें स्कूल से फोन आया कि बच्चे की हालत खराब है. वाशरूम में प्रद्युम्न को दूसरे बच्चों ने खून से लथपथ देखा और स्कूल प्रशासन को इस मामले की जानकारी दी जिसके बाद आनन फानन में प्रद्युम्न को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Tags