Inkhabar

ये है राम रहीम के गांव की वो हवेली, जिसमें दबे है कई राज

सिरसा में राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा में चल रहा सर्च ऑपरेशन आज तीसरे दिन खत्म हो गया. इस बीच, इंडिया न्यूज़ गुरमीत राम रहीम के पुश्तैनी गांव पहुंचा. राम रहीम के गांव में हमें उसका पुराना महल नज़र आया. वो महल, जिसमें भव्यता और विलासिता की तमाम कहानियां छिपी हैं.

Search operation at Sirsa Dera, Gurmeet Ram Rahim Singh, punjab and haryana high court, Honeypreet Insan, Dera Sacha Sauda, Dera Chief, Dera Sacha Sauda sirsa ashram, Sirsa, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2017 16:48:30 IST

नई दिल्ली: सिरसा में राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा में चल रहा सर्च ऑपरेशन आज तीसरे दिन खत्म हो गया. इस बीच, इंडिया न्यूज़ गुरमीत राम रहीम के पुश्तैनी गांव पहुंचा. राम रहीम के गांव में हमें उसका पुराना महल नज़र आया. वो महल, जिसमें भव्यता और विलासिता की तमाम कहानियां छिपी हैं.

इसके अलावा, इंडिया न्यूज़ को राम रहीम की एक बहुत पुरानी तस्वीर मिली. इस स्पेशल रिपोर्ट में हम आपको ये सबकुछ सबकुछ दिखाएंगे और ये भी सुनाएंगे कि राम रहीम के गांव के लोग इस पूरे मामले को लेकर क्या सोचते हैं. ये भव्यता ये वैभव और ये राजसी शौक की तमाम तस्वीरें तो सिर्फ झलकियां हैं.

राम रहीम को लेकर उसके गांव के लोग क्या कहते हैं. आज हम वो सबकुछ आपको सुनाएंगे और आपको दिखाएंगे कि राम रहीम के पुराने महल में क्या कुछ हैं. सबसे पहले हम राम रहीम के उस पुराने महल को देखना चाहते थे. हमने गांववालों से बात की…तो पहले तो कोई बात करने को तैयार नहीं हुआ. लेकिन फिर हम किसी तरह राम रहीम के गांव के अंदर पहुंचे.

राम रहीम का महल दूर से जितना भव्य है. करीब से वो उससे भी ज्यादा शानदार नज़र आता है. नक्काशीदार दरवाज़ा, खूबसूरत लॉन और ना जाने क्या-क्या राम रहीम के गांव में जिधर देखिए, सिर्फ और सिर्फ राम रहीम से जुड़ी चीज़ें नज़र आती हैं.

चाहे वो अस्पताल हो, या फिर स्कूल हो या और कुछ. हमने यहां वो स्कूल भी देखा, जहां राम रहीम ने दसवीं तक पढ़ाई की. आपको दिखाते हैं राम रहीम के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट का दूसरा हिस्सा.स्कूल के अंदर दाखिल होते ही हमें कई चीज़ें दिखाई दी. 

Tags