Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रद्युम्न की हत्या पर रेयान इंटरनेशनल स्कूल के CEO ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

प्रद्युम्न की हत्या पर रेयान इंटरनेशनल स्कूल के CEO ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की बर्बर हत्या के खिलाफ पूरे देश में गुस्से की लहर है. इस बीच रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ रियान पिंटो का इस मामले पर बयान आया है.

Ryan Pinto, CEO of Ryan, Pradyuman murder case, SIT, Pradyuman mother, Pradyuman mother interview, liquor shop ablaze, Ryan international murder case, Gurugram Student Murder, ryan international school, Ryan International School gurgaon, Pradyuman murder accused, Bus Conductor, Sexually assault, Gurugram
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2017 18:06:03 IST
नई दिल्ली: हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की बर्बर हत्या के खिलाफ पूरे देश में गुस्से की लहर है. इस बीच रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ रियान पिंटो का इस मामले पर बयान आया है. पिंटो ने कहा कि रेयान इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल इस मुश्किल की घड़ी में बच्चे की परिवार वालों के साथ है. हम समझ रहे हैं कि एक मासूम की मौत पर परिवार वाले क्या झेल रहे हैं. 
 
पिटों ने कहा कि इतने सख्त सुरक्षा के इंतजाम होने के बाद भी इस प्रकार से भयवाह घटना को अंजान दिया गया है, हम इसके लिए शर्मिंदा हैं. इस मुश्किल की घड़ी में हम परिवार वालों के साथ है. हम भी वैसा ही दर्द महसूस कर रहे हैं जैसा प्रद्युम्न  परिवार वाले कर रहे हैं.
 
हम इस अंधेरे समय में दुःखी माता-पिता और परिवार के गहरे दर्द और दुःख को साझा करते हैं. पूरे स्कूल स्टाफ, छात्रों और प्रबंधन की ओर से हम परिवार को हमारी हार्दिक संवेदनाओं का विस्तार करना चाहते हैं. यह समझ में आता है कि हर कोई जवाब मांग रहा है तो हम और हम पुलिस जांच के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं.
 
सीईओ ने आगे कहा कि देश भर में लाखों छात्रों को पढ़ाने वाले एक विश्वसनीय शैक्षणिक संस्था के रूप में हमारी 4 दशक पुरानी प्रतिष्ठा के साथ है. हम इस बात पर बल देना चाहते हैं कि रेयान स्कूल अपने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करता है. हम पूरे देश में अपने सभी माता-पिता को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमारे छात्रों की भलाई और सुरक्षा हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है.
 
 
पिंटो ने कहा कि स्कूल जांच अधिकारियों को पूर्ण सहयोग दे रहा है और हमें कानून पर पूरा विश्वास है. हम आशा करते हैं कि जांच शीघ्र ही समाप्त हो जाएगी और अपराधी को कानून के मुताबिक सजा मिलेगी. जैसा कि जांच चल रही है, हम सभी पार्टियों से अनुरोध करते हैं कि वे रेयान स्कूल को अपराध के दोषी ठहराए जाने से बचाने के लिए चिंतित हों, जहां वह दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों का शिकार है.
 
 
स्कूल ने आगे कहा कि हम झूठे आरोपों और विवादों पर नहीं झुकेंगे और न ही हम फैले हुए विभिन्न अफवाहों को बढ़ावा देंगे. जांच जब तक पूरी न हो जाए तब तक हमारे उपर ये तमका न लगाया जाए कि रेयान स्कूल इस मामले में दोषी है. जांच रिपोर्ट शीघ्र आए और संबंधित सभी दलों को तब तक इंतजार करें.
 
साथ ही हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे हिंसक न हों और पुलिस को अपना काम करने दें. हमें पूरा भरोसा है कि सच्चाई अंततः प्रबल हो जाएगी. एक बार फिर, हमारी हार्दिक संवेदनाओं प्रद्युम्न के माता-पिता के साथ हैं और हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान दिवंगत की आत्मा को शांति दे.

Tags