Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रद्युम्न के पिता ने हत्या को बताया बड़ी साजिश, कहा- सुु्प्रीम कोर्ट में CBI से जांच की अर्जी दूंगा

प्रद्युम्न के पिता ने हत्या को बताया बड़ी साजिश, कहा- सुु्प्रीम कोर्ट में CBI से जांच की अर्जी दूंगा

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में निर्मम तरीके से दो साल के मासूम प्रद्युम्न की मौत से सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा देश गुस्से में है. रविवार को देर रात प्रद्युमन के पिता वरुण ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वे इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांच को किसी के द्वारा प्रभावित किया जा रहा है. कोई है जो चाहता ही नहीं कि सच सामने आए.

Supreme Court, CBI probe, varun Thakur, Pradyuman murder case, SIT, Pradyuman mother, Pradyuman mother interview, liquor shop ablaze, Ryan international murder case, Gurugram Student Murder, ryan international school, Ryan International School gurgaon, Pradyuman murder accused, Bus Conductor, Sexually assault, Gurugram
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2017 18:20:20 IST
गुरुग्राम. रेयान इंटरनेशनल स्कूल में निर्मम तरीके से दो साल के मासूम प्रद्युम्न की मौत से सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा देश गुस्से में है. रविवार को देर रात प्रद्युमन के पिता वरुण ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वे इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांच को किसी के द्वारा प्रभावित किया जा रहा है. कोई है जो चाहता ही नहीं कि सच सामने आए. 
 
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रद्युम्न के पिता ने कहा कि वे इसलिए सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं ताकि कोर्ट की दखल के बाद स्कूल प्रशासन से पूछताछ हो. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि कंडक्टर के पास हथियार हो और टॉयलेट में मौजूद हो. उन्होंने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट से रिक्वेस्ट करेंगे कि इसकी जांच सीबीआई से हो.
 
उन्होंने कहा कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि इस मामले में ज़िम्मेदार लोग सामने आए. मेरा बच्चा वापस नहीं आएगा. ये दोबारा न हो इसलिए सुप्रीम कोर्ट से दखल की रिक्वेस्ट कर रहा हूं, ताकी कोई भी तथ्य न छूटे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रद्युम्न की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई. 
 
 
पिता ने कहा कि जब बच्चे का गला रेता गया तो क्यों किसी ने नहीं सुना? इस मामले में कुछ न कुछ छूट रहा है. मुझे मीडिया से पता चला है कि कंडक्टर के अलावा एक और शख्स का नाम सामने आ रहा है. जो कार्रवाई हो रही है में उससे संतुष्ट नही हुं. इसलिए कोर्ट जा रहा हूं. 
 
उन्होंने कहा कि मेरा मकसद यही है कि दोबारा ऐसी घटना ने हो. साथ ही उन्होंने कहा कि वे 4 कारणों की वजह से सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं.
 
1. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ क्योंकि अभी तक कार्रवाई नहीं हुई.
 
2. जो बहुत सारे लिंक्स मुझे दिख रहे है वो जांच टीम को क्यो नहीं दिख रही या जान बूझ कर ऐसा किया जा रहा है. इस मामले में सीबीआई जांच की परमिशन दे और कोर्ट की निगरानी में जांच हो. 
 
3. प्रद्युम्न की मौत से देश जागे, सिस्टम को जगाना है. जिम्मेदारी की निगरानी भी होनी चाहिए.
 
4. कंडक्टर को प्रोजेक्ट किया जा रहा है. इसके पीछे कोई और है, जिसे छुपाया जा रहा है.
 
 
उन्होंने कहा कि एसआईटी की जांच सिर्फ स्कूल की लापरवाही पर है, लेकिन इस हत्या का सच सामने नही आया कि मेरे बच्चे की हत्या के पीछे कौन है और क्यों मारा गया. इस मामले का कोई भी आरोपी बचना नही चाहिए. 
 
बता दें कि रेयान इंटरनेशल स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी. आरोपी बस कंडक्टर को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. मामले को लेकर पूरे देश में रोष है. 

Tags