Inkhabar

ब्लू व्हेल गेम मामले में शुक्रवार को सुनवाई करेगा SC

नई दिल्ली : ब्लू व्हेल गेम को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. मदुरई के रहने वाले 73 साल के एडवोकेट पोन्नियम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट जानलेवा ब्लू व्हेल गेम पर रोक लगाए.    […]

Supreme Court, Hearing, Blue Whale game, National news, Hindi news, India news, New delhi
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2017 05:56:02 IST
नई दिल्ली : ब्लू व्हेल गेम को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. मदुरई के रहने वाले 73 साल के एडवोकेट पोन्नियम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट जानलेवा ब्लू व्हेल गेम पर रोक लगाए. 
 
पोन्नियम ने अपनी याचिका में कहा है कि ब्लू व्हेल गेम को लेकर अलग अलग अदालतों में मुकदमे चल रहे है लेकिन अभी तक पूरे देश में इस पर रोक नही लग पाई है. जिसकी वजह से बच्चों द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले बढ़ते जा रहे है. पोन्नियम ने अपनी याचिका में ये भी कहा है कि कोर्ट सभी राज्य सरकारों को आदेश दे कि वो लोगों के बीच इस खेल को लेकर सामाजिक जागरूकता फैलाये. 
 
 
एक ऐसा ही मामला दिल्ली हाई कोर्ट में भी लंबित है जिसमें ब्लू व्हेल गेम पर रोक लगाने की मांग की गई है. गुरमीत सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की है कि इंटरनेट की बड़ी कंपनियों को तत्काल ब्लू व्हेल चैलेंज से संबंधित किसी भी सामग्री को अपलोड करने से रोका जाए. इस गेम के ऑनलाइन लिंक को गूगल, फेसबुक और अन्य वेबसाइटों से हटाने के लिए मांग भी की गई है.
 
ब्लू व्हेल चैलेंज गेम में यूजर्स को सोशल मीडिया के जरिए 50 दिन में कुछ चैलेंज को पूरा करने के टास्क दिए जाते हैं जिसमें अंतिम टास्क में यूजर्स को सुसाइड जैसे चैलेंज भी देते हैं.

Tags