Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SC में CBDT ने माना, लोकसभा के 7 सांसदों की संपत्ति बेतहाशा बढ़ी

SC में CBDT ने माना, लोकसभा के 7 सांसदों की संपत्ति बेतहाशा बढ़ी

नई दिल्ली : CBDT ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा 26 लोकसभा सांसदों में से 7 लोक सभा सांसदों की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. दो चुनावों के बीच नेताओं की संपत्तियों में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर दाखिल याचिका पर CBDT ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया. CBDT ने सुप्रीम कोर्ट […]

CBDT, Supreme Court, Filed affidavit, 7 Lok Sabha MP, Property increased wildly, National News, hindi news, India News, New Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2017 06:34:10 IST
नई दिल्ली : CBDT ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा 26 लोकसभा सांसदों में से 7 लोक सभा सांसदों की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. दो चुनावों के बीच नेताओं की संपत्तियों में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर दाखिल याचिका पर CBDT ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया. CBDT ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा याचिकाकर्ता की तरफ से आरोप लगाया गया है कि 26 लोक सभा सांसद, 11 राज्य सभा सांसद और 257 विधायकों की संपत्ति में दो चुनावों के बीच बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. CBDT ने कहा है कि IT डिपार्टमेंट ने जांच की तो पाया कि 26 लोकसभा सांसदों में से 7 लोक सभा सांसदों की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है.
 
CBDT ने कहा है कि IT डिपार्टमेंट 26 लोक सभा सांसदों में से 7 सांसदों की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर आगे की जांच करेगा. CBDT ने कहा है कि 257 विधायकों में से 98 विधायकों की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है और इस बाबत जांच की जा रही है. CBDT ने कहा है कि वक़्त वक़्त पर चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों को वो जांच की प्रगति रिपोर्ट साझा करते रहे है. संभवत मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान CBDT उन सांसदों और विधायकों के नामों की रिपोर्ट सीलकवर में देगा जिनकी सम्पति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है.

Tags