Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कामकाज में तेजी लाने के लिए अब रक्षा मंत्री और तीनों सेना प्रमुख रोजाना करेंगे मीटिंग

कामकाज में तेजी लाने के लिए अब रक्षा मंत्री और तीनों सेना प्रमुख रोजाना करेंगे मीटिंग

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अब रोजाना तीनों सेनाओं के सेना प्रमुख के साथ मीटिंग करेंगी. इस मीटिंग का उद्देश्य त्वरित निर्णय लेना होगा.

Nirmala Sitharaman, Ministry of Defence, Defence Ministr Nirmala Sitharaman, meeting, Defence Service Chiefs, DAC, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2017 14:23:06 IST
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अब रोजाना तीनों सेनाओं के सेना प्रमुख के साथ मीटिंग करेंगी. इस मीटिंग का उद्देश्य कामकाज में तेजी लाना और त्वरित निर्णय लेना होगा. जिससे की कामों में तेजी आ सके. रोजाना मीटिंग का फैसला रक्षा मंत्री और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज हुई बैठक में लिया गया है. 
 
बता दें कि रक्षा मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद आज निर्मला सीतारमण ने मंत्रालय के कामकाज और उसके कार्यों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में रक्षा मंत्रालय ने  कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर स्पष्ट निर्देश दिए है. बैठक में  रक्षा मंत्री ने कुछ प्रस्तावों की गति बढ़ाने पर विशेष जोर दिए. 
 
 
बैठक में यह भी तय किया गया कि DAC (रक्षा अधिग्रहण परिषद) की बैठक को पखवाड़े के आधार पर रखा जाएगा, जिससे की कामों को समयबद्ध और तेजी से किया जा सके. इसके साथ-साथ यह भी तय किया गया है कि तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक के बाद रक्षा सचिव के साथ भी एक अलग से बैठक को अभ्यास में लाया जाएगा.
 
 
जिससे की मुद्दों पर त्वरित निर्णय लेने में देरी न हो. साथ में रक्षा से जुड़े बुनियादी ढांचे और परियोजना के लिए सभी बकाया भूमि से संबंधित मुद्दों और रक्षा कर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण से संबंधित मामले का निपटारा किया जा सके हैं. 

Tags