Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी के जन्मदिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाएगी बीजेपी

PM मोदी के जन्मदिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाएगी बीजेपी

नई दिल्ली: बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को होता है बीजेपी ने इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है.

PM Modi, Narendra modi, Narendra modi Indian Prime minister, Birthday of Narendra modi, Narendra modi celebrating birthday, Narendra modi birthday as sewa divas, Narendra modi birthday 2018, Narendra modi on Sewa divas, BJP celebrating Modi birthday, National news, Hindi news, India news
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2017 15:12:56 IST
नई दिल्ली: बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को होता है बीजेपी ने इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है.
 
बीजेपी के सभी मंत्री, नेता और कार्यकर्ता इस दिन स्कूल, हॉस्पिटल, बस स्टैंड आदि की सफाई करेंगे. इसके अलावा महापुरुषों की मूर्तियां की भी सफाई की जाएगी साथ ही गंदी बस्तियों में मेडिकल कैंप लगाया जाएगा और वृक्षारोपण किया जाएगा.   
 
 
इसके अलावा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी करीब 130 स्कूलों में पीएम मोदी का जन्मदिन मनाएगी. इस दौरान पीएम मोदी द्वारा चलाए जा रहे सार्वजनिक कल्याण कार्यक्रमों के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा. 
 
साथ ही बच्चों को स्टेशनरी का सामान और मिठाईयां बांटी जाएगी. खबर है कि बीजेपी 17 की बजाय 16 दिसंबर को ये कार्यक्रम करेगी.
 
 
हालांकि बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी का कहना है कि इस बाबत बीजेपी की तरफ से प्राथमिक स्कूलों में इस तरह का कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं मिली है.

Tags