Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बुलेट ट्रेन पर बोले रेल मंत्री, आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर मिलेगा देश को तोहफा

बुलेट ट्रेन पर बोले रेल मंत्री, आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर मिलेगा देश को तोहफा

मुंबई और अहमदाबाद के बीच देश की पहली महत्वकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना निर्धारित समय से पहले भी पूरी हो सकती है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना को हम 15 अगस्त 2022 तक खत्म करने की कोशिश करेंगे.

Bullet train, bhoomi pujan, railway minister piyush goyal, shinzo abe, shinzo abe in india, PM Modi, Ahemdabad, Minister of Railway Japan, hindi news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2017 15:45:30 IST
नई दिल्ली: मुंबई और अहमदाबाद के बीच देश की पहली महत्वकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना निर्धारित समय से पहले भी पूरी हो सकती है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना को हम 15 अगस्त 2022 तक खत्म करने की कोशिश करेंगे.
 
उन्होंने कहा कि रेलवे में बदलाव लाने के लिए जैपनीज टेक्नॉलोजी लाई जा रही है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि देश के लिए ये हर्ष की बात है. लोग एक जगह से दूसरी जगह सुविधाजनक तरीके से जा सके उसके लिए हम तत्पर हैं. रेलवे में मोस्ट वांटेड टेक्नॉलोजी लाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. बुलेट ट्रेन पर उन्होंने कहा कि आज तक के इतिहास में इतने कम ब्याज दर पर पहली बार लोन मिला है. 
 
 
पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार भारत में बुलेट ट्रेन बनाएंगी और बाहर के देश को बेचेगी. उन्होंने कहा कि ये हमारे भाजपा के मैनिफेस्टो में भी था. स्वामी विवेकानंद की बात (जापान जाने से आंखे खुल जाएगी) को हम भारत में लागू कर रहे हैं. 
 
रेल मंत्री ने कहा कि साबरमती स्टेडियम अहमदाबाद में दो दिन बाद ट्रांसफॉर्म करने जा रहे हैं. 14 सितंबर को सुबह 10 बजे पीएम मोदी और जापन के पीएम शिंजो आबे साथ रहेंगे. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बुलेट ट्रेन के ट्रैक पर कोल्ड स्टोरेज की ट्रेन भी दौड़ेगी. जिससे दो घंटे में 500 किमी का फासला पूरा होगा. काम के संबंध में रेल मंत्री ने कहा कि पहले की सरकार ने इस पर स्टडी किया था.  2022 तक काम पूरा हो जाएगा. बता दें कि यूपीए सरकार ने अहमदाबाद से मुंबई में बुलेट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था.
 
 
गुजरात का इलेक्शन बुलेट ट्रेन नहीं काम से जीतेंगे
रेल मंत्री ने गुजरात चुनाव के सवाल पर कहा कि यहां का चुनाव हम बुलेट ट्रेन से नहीं बल्कि अपने काम से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा रही है कि भारत की आजादी के 75वीं वर्षगाठ यानी 15 अगस्त 2022 पर पूरा किया जाएगा.  

Tags