Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • …तो क्या राम रहीम इस स्किन बैंक के जरिए डेरा के अंदर तैयार करवाया अपना डुप्लीकेट

…तो क्या राम रहीम इस स्किन बैंक के जरिए डेरा के अंदर तैयार करवाया अपना डुप्लीकेट

वीडियो विशेष में आज राम रहीम के आश्रम में मिले स्किन बैंक और उसे लेकर उठ रहे सवालों की कहानी है. इस स्किन बैंक को लेकर आशंका ये जताई जा रही है कि यहां गलत कामों के लिए प्लास्टिक सर्जरी होती थी.

Dera sacha sauda chief ram rahim, India News show, India News, Ram Rahim
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2017 16:54:29 IST
नई दिल्ली: वीडियो विशेष में आज राम रहीम के आश्रम में मिले स्किन बैंक और उसे लेकर उठ रहे सवालों की कहानी है. इस स्किन बैंक को लेकर आशंका ये जताई जा रही है कि यहां गलत कामों के लिए प्लास्टिक सर्जरी होती थी.
 
इस बात की भी आशंका है कि स्किन तस्करी होती थी. और इन सब बातों से भी जो ज्यादा बड़ी बात है वो ये है कि क्या राम रहीम ने इस स्किन बैंक के जरिए डेरा के अंदर अपने डुप्लीकेट तैयार करवाए.
 
ये सवाल इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि राम रहीम की दो तस्वीरों को लेकर पहले से ही ये सवाल उठ रहा है कि जेल में मौजूद राम रहीम नकली है. असली राम रहीम कहीं भाग निकला है. अब इस पूरी थ्योरी को स्किन बैंक से जोड़ा जा रहा है.
 
राम रहीम के असली-नकली का पूरा खेल समझिए. पहली तस्वीर 25 अगस्त की है, जब राम रहीम को सजा हो गई. तब हेलीकॉप्टर से उसे जेल ले जाने की तैयारी हो रही थी. ये तस्वीर तभी की है. दाढ़ी बेतरतीब बढी हुई है, बाल भी बढ़े हुए हैं.
 
ये तस्वीर 15 अगस्त की है. जब राम रहीम का जन्म दिन था, यानी सजा होने से सिर्फ 10 दिन पहले. 25 अगस्त वाली तस्वीर और 15 अगस्त वा इसे लेकर राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद से ही कई सवाल उठाए जा रहे हैं.
 
सवाल ऐसे-ऐसे हैं कि दो मिनट के लिए कोई भी आदमी सोचने पर मजबूर हो जाता है कि सचमुच में 10 दिन में किसी की दाढ़ी और बाल इतना बढ़ सकता है क्या ? हम इस तस्वीर पर बाद में लौटेंगे, इसके जरिए कहानी समझने की कोशिश करेंगे. लेकिन अब एक नया खुलासा सिरसा में डेरा की तलाशी के दौरान हुआ.
 
जिसके बाद इस आशंका को सच में तब्दील होने को बल मिलता है कि रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम क्या नकली राम रहीम है ? अब इस नए खुलासे को समझिए. ये सिरसा में मौजूद राम रहीम के आश्रम का वो वीडियो है जिसमें स्किन बैंक के होनों का खुलासा हुआ है.
 
इस वीडियो में राम रहीम भी दिख रहा है और उसके सामने बैठे डॉक्टर्स दिख रहे हैं. जिन्हें वो स्किन बैंक को लेकर कुछ समझा रहा है. राम रहीम के इस स्किन बैंक का नाम था एमएसजी ग्लोबल स्कीन बैंक. आरोप है कि इस स्किन बैंक में अवैध तरीके से प्लास्टिक सर्जरी का काम होता था. 
 

Tags