Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लापरवाही : चावड़ी बाजार से कश्मीरी गेट तक खुला रहा दरवाजा- दौड़ती रही मेट्रो

लापरवाही : चावड़ी बाजार से कश्मीरी गेट तक खुला रहा दरवाजा- दौड़ती रही मेट्रो

दिल्ली मेट्रो में सवार लोगों की जान पर आफत तब आई, जब मेट्रो का दरवाजा खुला रह गया. खचाखच भरी येलो लाइन की मेट्रो का दरवाजा खुला था और मेट्रो अपनी तेज गति से दौड़ रही थी. गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई यात्री गेट के पास नहीं था. जिससे कोई हादसा नहीं हुआ.

Delhi Metro, Metro Train, Chawri Bazar, Kashmere Gate Stations, Yellow Line, DMRC, Incident Delhi Metro, India News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2017 02:12:00 IST
नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो में सवार लोगों की जान पर आफत तब आई, जब मेट्रो का दरवाजा खुला रह गया. खचाखच भरी येलो लाइन की मेट्रो का दरवाजा खुला था और मेट्रो अपनी तेज गति से दौड़ रही थी. गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई यात्री गेट के पास नहीं था. जिससे कोई हादसा नहीं हुआ.
 
ये लापरवाही येलो लाइन पर चावड़ी बाजार और कश्मीरी गेट स्टेशन के बीच हुई. मीडिया की खबरों के अनुसार रात 10 बजे येलो लाइन पर मेट्रो ट्रेन का दरवाजा अचानक खुल गया. इस दौरान लोगों की सांसे अटक गई. क्योंकि येलो लाइन की मेट्रो में भीड़ भी ज्यादा होती है.
 
दिल्ली मेट्रो के एक प्रवक्ता ने बताया कि किसी भी प्रकार की देरी या ट्रेनों के इकट्ठा होने से बचने के लिए ट्रेन को  विश्वविद्यालय स्टेशन ले जाया गया. उनका कहना है कि ये समस्या सिर्फ एक दरवाजे के साथ थी. 
 
 
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानि डीएमआरसी का कहना है कि तकनीकी खराबी की वजह से आंशिक तौर पर मेट्रो के दरवाजे खुले रह गए और अगले ही स्टेशन पर मेट्रो के स्टाफ ने एहतियात के तौर पर दरवाजे को गार्ड कर लिया, ताकि कोई हादसा न हो. इसके बाद कश्मीरी गेट पर दरवाजा बंद कर दिया गया. यही नहीं इस मेट्रो ट्रेन को विश्वविद्यालय पर ही खाली भी करा लिया गया.
 
बता दें ऐसी ही एक पहले भी हुई थी. 2014 में इसी येलो लाइन के पास भी स्टेशन घिटौरनी और अर्जनगढ़ के बीच हुआ था.
 

Tags