Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 14 सिंतबर को बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी-शिंजो आंबे

14 सिंतबर को बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी-शिंजो आंबे

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के शिलायन्स के बाद दोनों नेताओं के बीच एक बैठक भी होगी. इस दौरान जापान और गुजरात सरकार के बीच जापान इंडिया इंस्टीट्यूट मैन्युफैक्चरिंग की स्थापना के लिए भी एक एमओयू साइन होगा.

Japanese Prime Minister, Shinzo Abe, PM Modi, Lay foundation, Bullet train, National news, Hindi news, Ahemadabad
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2017 04:11:55 IST
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अहमदाबाद के साबरमती में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे. इसके लिए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे बुधवार से दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं. दोनों दिन वे गुजरात में ही रहेंगे. आबे मोदी के साथ मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे.
 
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के शिलायन्स के बाद दोनों नेताओं के बीच एक बैठक भी होगी. इस दौरान जापान और गुजरात सरकार के बीच जापान इंडिया इंस्टीट्यूट मैन्युफैक्चरिंग की स्थापना के लिए भी एक एमओयू साइन होगा. पिछली बार पीएम मोदी ने आबे की अगवानी बनारस में की थी. इस बार अहमदाबाद में करने वाले हैं. बता दें कि मोदी-आबे पिछले तीन साल में 10 बार मुलाकात कर चुके हैं.
 
वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि तेज स्पीड वाली बुलेट ट्रेन का किराया किफायती रखा जाएगा. वहीं रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त, 2022 को शुरू करना है.
 
 
इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में एक लाख आठ हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी. साथ ही बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट से 20 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष और 4,000 लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर नौकरियां मिलेंगी. बुलेट ट्रेन की क्षमता 750 यात्रियों की होगी. इसके चलने से मुंबई-अहमदाबाद के बीच यात्रा की दूरी सात से घटकर तीन घंटे रह जाएगी.
 

Tags