Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब 60 नहीं 65 साल की उम्र तक मिलेगा राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ

अब 60 नहीं 65 साल की उम्र तक मिलेगा राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ

नई दिल्ली : राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत लाभ पाने वालों के लिए खुशखबरी है. नई घोषणा के अनुसार अब 60 साल के बजाए 65 साल वाले लोग भी शामिल हो सकते हैं. यानी एनपीएस में अभी 18 से 60 वर्ष के उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं. बोर्ड ने उम्र सीमा बढ़ाकर 65 […]

National Pension System, National Pension Scheme, NPS scheme, NPS pension scheme age, pfrda chairman, Hemant Contractor, pfrda chairman, National news in Hindi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2017 06:02:24 IST
नई दिल्ली : राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत लाभ पाने वालों के लिए खुशखबरी है. नई घोषणा के अनुसार अब 60 साल के बजाए 65 साल वाले लोग भी शामिल हो सकते हैं. यानी एनपीएस में अभी 18 से 60 वर्ष के उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं. बोर्ड ने उम्र सीमा बढ़ाकर 65 वर्ष तक करने को मंजूरी दे दी है.
 
पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने सोमवार को राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में जुड़ने की ऊपरी आयु सीमा को मौजूदा 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने की घोषणा की. प्राधिकरण के अध्यक्ष हेमंत कांट्रेक्टर ने ‘वृद्धावस्था फंड को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में स्थांतरित करने’ के कार्यक्रम के दौरान कहा कि पेंशन नियामक बोर्ड ने पहले ही इस बदलाव को हरी झंडी दे दी है, जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी.
 
 
कांट्रेक्टर ने कहा, हमारा उद्देश्य ऐसे सेक्टर के लिए पेंशन योजना शुरू करना है जहां यह उपलब्ध नहीं है. केवल 15 से 16 प्रतिशत कर्मचारियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है, क्योंकि भारत में लगभग 85 प्रतिशत कर्मचारी असंगठित और अनियमित क्षेत्रों में काम करते हैं. 
 
एनपीएस के फायदे के बारे में बताते हुए कांट्रेक्टर ने कहा कि यह आज विश्व की सबसे कम लागत की पेंशन योजना है. लागत बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि लगातार 25 से 30 सालों तक एक प्रतिशत के भी फर्क से कम से कम 15 से 16 प्रतिशत का फर्क पैदा हो सकता है.
 
बता दें कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) भारत सरकार की ओर से की गई एक पेंशन-योजना है. शुरुआत में यह सरकार में भर्ती होने वाले नए व्‍यक्तियों (सशस्‍त्र सेना बलों के अलावा) के लिए तय की गई थी. बाद में इसे स्‍वैच्छिक आधार पर असंगठित क्षेत्र के कामगारों सहित देश के सभी नागरिकों को दी जाने लगी है.

Tags