Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रेयान पिंटो की अग्रिम जमानत का विरोध करेंगे प्रद्युम्न के पिता

रेयान पिंटो की अग्रिम जमानत का विरोध करेंगे प्रद्युम्न के पिता

बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रही रेयान स्कूल समूह के सीईओ रायन पिंटो की अग्रिम जमानत का प्रद्युम्न के पिता विरोध करेंगे. प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर के वकील सुशील टेकरीवाल ने इंडिया न्यूज़ से कहा कि वो बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर विरोध करेंगे.

bombay high court, petition, ryan international school, Gurugram schoolboy murder case, pradyuman thakur, Pradyumna Murder case, Mumbai Ryan International School, Pradyuman, pradyuman thakur murder, pradyuman thakur ryan, Ryan International School murder, ryan international school toilet, ryan school gurugram, Ryan International gurugram, Ryan gurugram murder
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2017 11:42:54 IST
मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रही रेयान स्कूल समूह के सीईओ रायन पिंटो की अग्रिम जमानत का प्रद्युम्न के पिता विरोध करेंगे. प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर के वकील सुशील टेकरीवाल ने इंडिया न्यूज़ से कहा कि वो बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर विरोध करेंगे.
 
सुशील टेकरीवाल के मुताबिक वो याचिका दाखिल कर कहेंगे कि सीईओ रायन पिंटो की अग्रिम जमानत की याचिका को ख़ारिज किया जाए. याचिका में कहा गया है कि ये रेयरेस्ट ऑफ रेयर का मामला है. ये ऐसा शिक्षा माफिया है जो स्कूल के लाभांश का हिस्सेदार है. इसके इशारे पर सबूतों को लगातार नष्ट कराया जा रहा है ताकि स्कूल को बचाया जा सके. ऐसे में रेयान पिंटो को गिरफ़्तार किया जाए.
 
 
वही मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने रायन स्कूल समूह के सीईओ रेयान पिंटो की गिरफ्तारी पर कल बुधवार तक के लिए रोक लगा दी है. रेयान पिंटो ने सोमवार को अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की थी. अब इस मामले की कोर्ट में सुनवाई कल होगी.
 
गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के अग्रिम जमानत मर्डर केस में पुलिस जल्द ही रेयान पिंटो से पूछताछ करने वाली है. ऐसे में रेयान ने पहले ही कोर्ट में जमानत की अर्जी दायर कर दी थी.

Tags