Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जल्द भारत में भी आ रहा है ऐसा बुलेट ट्रेन जिसकी रफ्तार हवाई जहाज से भी तेज

जल्द भारत में भी आ रहा है ऐसा बुलेट ट्रेन जिसकी रफ्तार हवाई जहाज से भी तेज

वीडियो विशेष में आज बात बुलेट ट्रेन की करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट अब जमीन पर उतरने वाला है. पीएम मोदी और जापान के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में बुलेट के लिए भूमि-पूजन होने वाला है.

High speed bullet train in india, India News show, India News, Sky Train
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2017 16:39:24 IST
नई दिल्ली: वीडियो विशेष में आज बात बुलेट ट्रेन की करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट अब जमीन पर उतरने वाला है. पीएम मोदी और जापान के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में बुलेट के लिए भूमि-पूजन होने वाला है.
 
इतना ही नहीं अब देश में दुनिया की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन हाइपरलूप को लाने की तैयारी भी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. आज हम आपको इन दोनों ट्रेनों से जुड़ी कुछ बड़ी तस्वीरें दिखाएंगे. 
 
बुलेट ट्रेन की रफ्तार से पूरी दुनिया वाकिफ है. फिलहाल लंबी दूरी के सफर के लिए बुलेट ट्रेन से ज्यादा तेज और आरामदेह जरिया कोई दूसरा नहीं हो सकता है. पर अब बात बुलेट ट्रेन से भी आगे निकल चुकी है. अगले कुछ सालों में हिंदुस्तान में ऐसी ट्रेन आने वाली है जिसकी रफ्तार हवाई जहाज से भी ज्यादा होगी.
 
वीडियो विशेष में आज हम आपको दिखा रहे हैं हाई स्पीड ट्रेनों की तस्वीर. बुलेट ट्रेन और हाइपरलूप ट्रेन के बाद अब आपको दिखाते हैं वो ट्रेन जो हवा में झूलते हुए तूफान की रफ्तार से दौड़ेगी.
 
हवा में झूलती इस ट्रेन को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये ट्रेन पटरी पर उल्टी लटकी हुई हो. लेकिन सच्चाई जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. दरअसल मेट्रो जैसी दिखने वाली ये ट्रेन इसी तरह हवा में झूलते हुए आगे बढ़ती है.
 
इसी लिए इसे स्काई ट्रेन भी कहते हैं. यह वीडियो चीन के शानदोंग प्रांत की हैं जहां दुनिया की सबसे तेज रफ्तार मेट्रो ट्रेन का ट्रायल चल रहा है. इस मोनोरेल को चीन की सबसे तेज रेलवे लाइन बताया जा रहा है.
 
इस ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री बैठ सकते हैं. खास बात ये है कि स्काई ट्रेन 100 मीटर तक की चढ़ाई या ढलान पर भी आसानी से दौड़ सकती है. जर्मनी और जापान जैसे देशों में तो स्काई ट्रेन काफी पहले से चल रही है पर एशिया में इसकी शुरुआत चीन से हुई है. जो काफी कामयाब मानी जा रही है.
 
सवाल है कि चीन में शुरू हुई स्काई ट्रेन का भारत से क्या कनेक्शन है. तो सुनिए अब भारत के बड़े शहरों में भी स्काई ट्रेन चलाने की योजना बन रही है. बिहार सरकार ने तो स्काई ट्रेन के लिए जापान की एक कंपनी से बातचीत भी शुरू कर दी है. योजना है बिहार के तमाम छोटे शहरों को स्काई ट्रेन के जरिये पटना से जोड़ने की कोशिश की जाएगी. ठीक उसी तरह जैसे मेट्रो ट्रेन दिल्ली को नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव जैसे शहरों से जोड़ती है.

Tags