Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एयर एशिया का ऑफर : 999 में घरेलू और 1999 में करें विदेशी हवाई यात्रा

एयर एशिया का ऑफर : 999 में घरेलू और 1999 में करें विदेशी हवाई यात्रा

एयरलाइन्स कंपनियों की बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है. इस प्रतिस्पर्धा के चलते कंपनियां तरह तरह के ऑफर देकर उपभोक्ताओं को लुभाती हैं. एयर एशिया ने इन दिनों कई ऑफर पेश किए हैं. इस बार एयर एशिया आपको सिर्फ 999 से 1999 रुपए की कीमत पर उड़ान भरने का मौका दे रही है.

AirAsia, AirAsia offers, Big Sale, airline, flights, passenger, Domestic Tickets, international tickets, Domestic flights, India News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2017 01:39:09 IST
नई दिल्ली. एयरलाइन्स कंपनियों की बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है. इस प्रतिस्पर्धा के चलते कंपनियां तरह तरह के ऑफर देकर उपभोक्ताओं को लुभाती हैं. एयर एशिया ने इन दिनों कई ऑफर पेश किए हैं. इस बार एयर एशिया आपको सिर्फ 999 से 1999 रुपए की कीमत पर उड़ान भरने का मौका दे रही है.
 
अब एयर एशिया के नए बिग सेल ऑफर के तहत कंपनी मिनिमम 999 रुपए के टिकट पर घरेलू उड़ान की पेशकश कर रही है. वहीं यदि आपका विदेश जाने का मन है तो कंपनी इंटरनेशनल ट्रैवलिंग का ऑफर महज 1999 रुपये में पेश कर रही है.
 
इस ऑफर के तहत यात्री एक मार्च 2018 से 21 नवंबर 2018 के बीच यात्रा कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इस ऑफर के तहत टिकट 17 सितंबर, 2017 तक बुक की जा सकती है. 
 
 
कंपनी का यह बिग सेल ऑफर सीमित समय के लिए है. कंपनी के इस ऑफर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस किराए में सभी टैक्स भी शामिल हैं यानी आपको कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं देना होगा. एयर एशिया की बिग सेल के तहत आप 1 मार्च 2018 से 21 नवंबर 2018 के बीच यात्रा कर सकते हैं, जिसमें आपको इस ऑफर का फायदा मिलेगा.
 

Tags