Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कच्चे तेल की आधी कीमतों के बावजूद आखिर क्यों बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम?

कच्चे तेल की आधी कीमतों के बावजूद आखिर क्यों बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम?

नई दिल्ली: पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतें लोगों के जेब पर बोझ बढ़ाती जा रही है. साल 2014 में पेट्रोल की कीमत करीब 80 रूपये लीटर थी और आज भी लगभग उतना है पैसा एक लीटर पेट्रोल के लिए देना पड़ता है हालांकि उस समय के मुकाबले आज अंतराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमतें काफी कम है. मुंबई में जहां पेट्रोल की कीमत 80 रूपये के आस पास पहुंच गई है तो वहीं दिल्ली में यह 70 रूपये के पार हो चुकी है जो कि पिछले 3 साल का सबसे ऊंचा स्तर है.

Petrol prices, Petrol in india, Petrol and diesel prices, Petrol in delhi, Petrol in mumbai, Petrol at peak, National news, Hindi news, India news
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2017 13:56:31 IST
नई दिल्ली: पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतें लोगों के जेब पर बोझ बढ़ाती जा रही है. साल 2014 में पेट्रोल की कीमत करीब 80 रूपये लीटर थी और आज भी लगभग उतना है पैसा एक लीटर पेट्रोल के लिए देना पड़ता है हालांकि उस समय के मुकाबले आज अंतराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमतें काफी कम है. मुंबई में जहां पेट्रोल की कीमत 80 रूपये के आस पास पहुंच गई है तो वहीं दिल्ली में यह 70 रूपये के पार हो चुकी है जो कि पिछले 3 साल का सबसे ऊंचा स्तर है.
 
पेट्रोल और डीजल के दाम अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपए के चाल-चलन पर निर्भर करता हैं. ये भी कहा जा रहा है कि अमेरिका में आए इरमा तूफान के चलते दुनियाभर में पेट्रोल के दाम बढ़ गए है और इसी का असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा है.
 
सिर्फ जुलाई 2017 से अब तक दिल्ली में पेट्रोल के दाम 7.29 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं जिसके बाद कभी 63.09 रुपये प्रति लीटर वाला पेट्रोल का भाव अब 70.38 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, इस दौरान मुंबई में पेट्रोल के दाम 74.30 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 79.48 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
 
 
गौरतलब है कि तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव  की वजह से तेल  कंपनियों ने 15 साल पुरानी व्यवस्था को बदल दिया था जिसमे हर महीने की 15 और 30 तारीख को पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाती थी. अब इस व्यवस्था को बदलकर नई व्यवस्था लागू की गई है जिसके मुताबिक अब रोजाना कीमतों की समीक्षा की जाती है ताकि ईंधन की लागत में होने वाले अंतर का उसी समय पता लगाया जा सके.

Tags