Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम ‘रूबरू नाइट्स’ प्रोग्राम से एक रात का वसूलता था 6 करोड़ रुपये

राम रहीम ‘रूबरू नाइट्स’ प्रोग्राम से एक रात का वसूलता था 6 करोड़ रुपये

आप सोच रहे होंगे कि ये बलात्कारी बाबा का कौन सा कांड है ? दरअसल ये राम रहीम का बिजनेस था. इसी से कमाता था राम रहीम मोटा पैसा. लेकिन इसके लिए वो कोई व्यापार नहीं करता था, बल्कि उल्टे-सीधे गाने गाकर और लोगों को बेवकूफ बनाकर कमाई करता था.

Ram Rahim, Dera Chief Ram Rahim, India News show, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2017 18:15:17 IST

नई दिल्ली: आप सोच रहे होंगे कि ये बलात्कारी बाबा का कौन सा कांड है ? दरअसल ये राम रहीम का बिजनेस था. इसी से कमाता था राम रहीम मोटा पैसा. लेकिन इसके लिए वो कोई व्यापार नहीं करता था, बल्कि उल्टे-सीधे गाने गाकर और लोगों को बेवकूफ बनाकर कमाई करता था.

रूबरू नाइट्स से फेमस इस प्रोग्राम में राम रहीम एक रात के 6 करोड़ रुपये तक वसूलता था. जिस रूबरू नाइट को राम रहीम आस्था का संगम बताता था, वहां फिल्मी गाने बजते थे. जिस रूबरू नाइट से होने वाली कमाई गरीबों पर खर्च की जाने थी. उसे राम रहीम अपनी अय्याशी में लगाता था.

एक पूर्व साध्वी ने राम रहीम के इस लेट नाइट शो का जो खुलासा किया है. वो आपको हैरान कर देगा. राम रहीम ने पहनने के लिए जो महंगे कपड़े और रहने के लिए जो शानदार होटल बनवाए. उसे लेकर कहा जा रहा है कि रूबरू नाइट से हुई कमाई इनमें लगाई गई है.

पूरी रात चलने वाले इस शो से राम रहीम करोड़ों रुपये वसूलता. इस रूबरू नाइट से कितनी कमाई राम रहीम ने की. वो बताएंगे लेकिन पहले ये जानिए कि लोगों की आंखों में कैसे धूल झोंकता था राम रहीम.

रूबरू नाइट की शुरुआत होती थी राम रहीम की ग्रैंड एंट्री से बलात्कारी बाबा स्टेज पर ऐसे आता, जैसे कोई सुपरह्यूमन हो, वो कभी अपनी सुपर बाइक से आता तो कभी मोडिफाई की गई कार से कई बार स्टेज पर राम रहीम की एंट्री ऐसे कराई गई, मानो चमत्कार हो रहा हो.राम रहीम की इस एंट्री पर लाखों लोग बेसुध होकर तालियां बजाते, झूमने लगते, लेकिन राम रहीम की इस एंट्री का सच क्या है, वो कोई नहीं समझ पाया.

राम रहीम को जब लगता कि उसकी शानदार एंट्री से लोग पूरी तरह पागल हो चुके हैं, तो वो गाना गाने शुरू करता । ठीक इसी तरह अपनी बेसुरी आवाज में ज्यादातर गाने राम रहीम के गाए हुए होते या फिर उसकी फिल्मों के है.
 

Tags