Inkhabar

हिंदी दिवस विशेष : इस दिवस को मानने के पीछे ये है खास वजह

आज हिंदी दिवस पूरे भारत में मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर हिंदी दिवस की शुभकामनाएं और जानकारियां शेयर की जा रही हैं. बता दें 14 सिंतबर 1949 के दिन हिंदी भाषा को देश की राजभाषा का दर्जा मिला था. इसीलिए हर साल इस दिन हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Hindi Diwas, 14 september, Hindi Diwas 2017, Hindi speech in Chicago, hindi diwas special, hindi words, Hindi Diwas Speeches, Significance, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2017 04:42:20 IST
नई दिल्ली. आज हिंदी दिवस पूरे भारत में मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर हिंदी दिवस की शुभकामनाएं और जानकारियां शेयर की जा रही हैं. बता दें 14 सिंतबर 1949 के दिन हिंदी भाषा को देश की राजभाषा का दर्जा मिला था. इसीलिए हर साल इस दिन हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. 
 
आपको बता दें देश को अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद देश की सबसे बड़ी समस्या विभिन्न संस्कृतियों के लोगों को एकता के सूत्र में बांधने की थी. क्योंकि देश में सैंकड़ों भाषाएं और बोलियां बोली जाती थी. 
 
26 जनवरी 1950 को लागू संविधान में इस पर मुहर लगाई गई. संविधान के अनुच्‍छेद 343 के तहत देवनागरी लिपी में लिखी जाने वाली हिंदी को सरकारी कामकाज की भाषा के रूप में मान्‍यता दी गई. इस दिन से अंग्रेजी के अलावा हिंदी को भी राजभाषा का दर्जा मिला.
 
 
हिंदी दिवस कई मायनों की वजह से देश में धूमधाम से मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य पर सरकार लाखों रुपए खर्च कर सम्मेलन आयोजित किये जाते हैं. हिंदी को बढ़ावा देने के लिए कई प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती है. इतना ही नहीं हिंदी पखवाड़े का आयोजन भी किया जाता है.
 
हिंदी को बढ़ावा देने वाले लेखकों और कवियों को सरकार सम्मानित करती है. नई दिल्ली के विज्ञान भवन राष्‍ट्रपति के द्वारा हिंदी में उल्‍लेखनीय योगदान देने वालो को सम्‍मान दिया जाता है. कई श्रेणियों के तहत राजभाषा पुरस्‍कार भी दिए जाते हैं.
 

Tags