Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SIT के हत्थे चढ़ा राम रहीम का राइट हैंड दिलावर, शुक्रवार को कोर्ट में पेशी

SIT के हत्थे चढ़ा राम रहीम का राइट हैंड दिलावर, शुक्रवार को कोर्ट में पेशी

गुरमीत राम रहीम को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के बाद पुलिस के हाथ एक और कामयाबी लगी है. एसआईटी ने सोनीपत से राम रहीम के राइट हैंड दिलावर इंसा को गिरफ्तार किया है.

Dilawar Insa, SIT, Gurmeet ram rahim, Ram Rahim, Sonipat, Honeypreet, Panchkula, Sirsa, Police, Court, haryana, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2017 15:13:38 IST
चंडीगढ़. गुरमीत राम रहीम को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के बाद पुलिस के हाथ एक और कामयाबी लगी है. एसआईटी ने सोनीपत से  राम रहीम के राइट हैंड दिलावर इंसा को गिरफ्तार किया है. 
 
कल पुलिस दिलावर को कोर्ट में पेश करेगी. दिलावर पर दंगा भड़काने और साजिश रचने का आरोप है. 
 
बताया जा रहा है कि दिलावर इंसा राम रहीम का काफी करीबी है. उसके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा है. बताया जा रहा है कि 25 अगस्त को राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकुला में भड़की हिंसा में दिलावर इंसा का बहुत बड़ा हाथ था. 
 
 
26 अगस्त को पुलिस ने दिलावर इंसा के खिलाफ दंगे भड़काने और देशद्रोह के आरोप में केस दर्ज किया था. इतना ही नहीं, इस मामले में आदित्य इंसां, सुरेंद्र धीमान, पवन इंसां व मोहिंदर इंसां के ऊपर भी मुकदमा दर्ज था. 
 
पुलिस ने दिलावर इंसां के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया था. ऐसे कायास लगाए जा रहे हैं कि इसकी गिरफ्तारी के बाद शायद हनीप्रीत के बारे में पुलिस कुछ जानकारी इकट्ठा करने में कामयाब हो जाए.
 
बता दें कि 25 अगस्त को सीबीआई कोर्ट द्वारा राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकुला और सिरसा में हिंसा की आग भड़क गई थी, जिसके बाद इस हिंसा की आग की लपट में 30 से अधिक लोग मारे गये थे और लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ था. 

Tags