Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आरोपी कंडक्टर के वकील का दावा- प्रद्युमन को किसी और ने मारा है

आरोपी कंडक्टर के वकील का दावा- प्रद्युमन को किसी और ने मारा है

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मासूम प्रद्युम्न हत्या मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है. आरोपी के वकील मोहित वर्मा ने दावा किया है कि प्रद्युम्न का मर्डर कंडक्टर ने नहीं किया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2017 18:01:25 IST
गुरुग्राम. रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मासूम प्रद्युम्न हत्या मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है. आरोपी के वकील मोहित वर्मा ने दावा किया है कि प्रद्युम्न का मर्डर कंडक्टर ने नहीं किया है. 
 
मुलाकात के बाद वकील ने कहा है कि पुलिस के दवाब में कंडक्टर ने अपना गुनाह कबूल किया है. वकील के अनुसार, प्रिंसिपल के कहने पर वो बच्चे को फर्श से उठाया था और प्रिंसिपल के कहने पर ही उसने कपड़े धोए.
 
वकील ने कहा है कि उसे आरोपी कंडक्टर ने बताया है कि पुलिस ने उसे जबरन गुनाह कबूल करने के लिए दबाव डाला. पुलिस ने कंडक्टर को 2 इंजेक्शन दिये थे. साथ ही पुलिस ने मार-मार कर कंडक्टर को गुनाह कबूलने पर मजबूर किया. 
 
 
इसके बाद उसने वही कहा जो पुलिस वालों ने कहने के लिए दबाव डाला. वकील के मुताबिक, पुलिस को सीसीटीवी में चश्में वाला शख्स दिखा है, मगर अब तक पुलिस उस शख्स की पहचान नहीं कर पाई है. 
 
बता दें कि 7 सिंतबर को प्रद्युम्न की रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हत्या कर दी गई थी, जिसमें कंडक्टर के ऊपर आरोप है कि उसने हत्या को अंजाम दिया है. मगर इस मामले में जो नये खुलासे आ रहे हैं उससे ये मामला और ज्यादा पेंचिदा होते जा रहा है और शक की सुई कहीं और घूम रही है. 

Tags