Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कैंसर से जूझ रहे बेटे के लिए मां ने राष्ट्रपति कोविंद से लगाई इच्छा मृत्यु देने की गुहार

कैंसर से जूझ रहे बेटे के लिए मां ने राष्ट्रपति कोविंद से लगाई इच्छा मृत्यु देने की गुहार

एक मां अपने बच्चों की रक्षा के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाती है. यहां तक कि उनके लिए अपनी जान भी दे सकती है. लेकिन आज हम आपको उस मां के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने राष्ट्रपति कोविंद को पत्र लिखकर अपने बेटे के लिए इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी है.

Uttar Pradesh, Euthanasia Case, Mother asks Euthanasie, Euthanasia India, President Kovind, Up News, Hindi News, National News
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2017 05:12:56 IST
कानपुर: एक मां अपने बच्चों की रक्षा के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाती है. यहां तक कि उनके लिए अपनी जान भी दे सकती है. लेकिन आज हम आपको उस मां के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने राष्ट्रपति कोविंद को पत्र लिखकर अपने बेटे के लिए इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी है. 
 
खबर के अनुसार कानपुर में रहने वाली इस महिला का 10 साल का बेटा कैंसर की गंभीर  बीमारी से पीड़ित है. महिला ने अपने लेटर में लिखा है कि उसने अपने बेटे को कई अस्पतालों में दिखवाया लेकिन इलाज का खर्च ज्यादा होने की वजह से वो उसका इलाज नहीं करवा पा रही है.
 
 
आर्थिक स्थिति ठीक न हो पाने के कारण वो अपने बेटे का इलाज नहीं करवा पा रही है और अपने बेटे के दर्द में लड़पते हुए नहीं देख सकती इसलिए उसने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अपने बेटे के लिए इच्छा मृत्यु की मांग के इजाजत मांगी है. बता दें कि भारते में इच्छामृत्यु अभी गैर-कानूनी है. 

Tags