Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दंतेवाड़ा : ब्लू व्हेल का खूनी खेल जारी, स्कूल के 30 बच्चों ने काटी कलाई

दंतेवाड़ा : ब्लू व्हेल का खूनी खेल जारी, स्कूल के 30 बच्चों ने काटी कलाई

देश के अलग-अलग राज्यों से एक के बाद एक खूनी ब्लू व्हेल गेम का शिकार हो रहे बच्चों के मामले सामने आ रहे हैं, हाल ही में असम के बाद छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 30 छात्रों के कलाई काटने का मामला सामने आया है.

Dantewada, Blue Whale Challenge, Blue Whale Challenge game, Suicide, online game, Assam, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2017 07:04:25 IST
दंतेवाड़ा : देश के अलग-अलग राज्यों से एक के बाद एक खूनी ब्लू व्हेल गेम का शिकार हो रहे बच्चों के मामले सामने आ रहे हैं, हाल ही में असम के बाद छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 30 छात्रों के कलाई काटने का मामला सामने आया है.
 
बच्चों की कलाई काटने के बाद इस मामले की जानकारी प्रिंसिपल ने आला अफसरों को एक लेटर लिखकर बताया कि बच्चों की कलाई पर निशान मिले हैं. दंतेवाड़ा के एसपी ने बताया कि जब हम स्कूल पहुंचे तो 30 में से 26 बच्चे  स्कूल में मौजूद नहीं थे. ये सभी 8वीं और 10वीं के छात्र हैं. उन्होंने बताया कि किसी बच्चे की कलाई पर क्रॉस बना है, तो किसी पर लकीर. कुछ के जख्म तो अभी सूखे भी नहीं हैं.
 
 
इस मामले की जांच शुरू हो गई है. बच्चों का काउंसलिंग की जा रही है, सभी बच्चे govt.hr.sec.school. दंतेवाड़ा के छात्र हैं.काउंसलिंग के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि हाल ही में असम के सिलचर में 22 वर्षीय एक छात्र ने बिल्डिंग से कूदकर जान देने की कोशिश की है. छात्र को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Tags