Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • J&K: कुपवाड़ा जिले के माचिल इलाके में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

J&K: कुपवाड़ा जिले के माचिल इलाके में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घसपैठ की कोशिश करते दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. हालांकि इलाके में सर्च अभियान अभी जारी है.

Jammu kashmir, J&K, Infiltration bid foiled, Kupwara district, Machil sector, Two terrorists gunned down, Operation underway, National news, Hindi news, India news
inkhbar News
  • Last Updated: September 16, 2017 04:41:43 IST
कुपवाड़ा : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माचिल इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घसपैठ की कोशिश करते दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. हालांकि इलाके में सर्च अभियान अभी जारी है. इससे पहले बीती रात पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था
 
इससे पहले 15 सितंबर को पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, वहीं एक जवान घायल हो गया है. शहीद जवान का नाम बृजेंद्र बहादुर सिंह है. बीती रात जम्मू के साम्बा सेक्टर के अरनिया में पाकिस्तान ने युद्ध विराम का उल्लघंन किया था. पाकिस्तान ने दो दिनों के अंदर दूसरी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. वहीं, बीएसएफ के जवान पाकिस्तानी रेंजर्स को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. इस साल सीजफायर उल्लंघन, आतंकी हमले में अबतक 48 जवान शहीद हो चुके हैं. 
 
 
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने कश्मीर के अखूनर और पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया था. सीमा पार से की गई इस गोलाबारी में बीएसएफ के दो जवान समेत पांच लोग घायल हो गए थे. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी रेंजर्स ढेर हो गए.
   
पाकिस्तान की ओर से पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से एक अगस्त तक सीजफायर के 286 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि साल 2016 में 228 बार युद्धविराम तोड़ा है. दरअसल पाकिस्तान अपने आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराता है, इसके लिए पाक सीमा पर आतंकियों को प्रोटेक्शन देने के लिए सीजफायर करता है. 

Tags