Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केंद्रीय मंत्री अब्बास नकवी की बहन को किडनैप करने की कोशिश, जान से मारने की दी धमकी

केंद्रीय मंत्री अब्बास नकवी की बहन को किडनैप करने की कोशिश, जान से मारने की दी धमकी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन को किडनैप करने की कोशिश की गई. कुछ कार सवार बदमाशों ने फरहत नकवी का पीछा किया और फिर जान से मारने की धमकी देकर बदमाश फरार हो गए. फरहत नकवी ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से की है.

Union minister Naqvi, Farhat Naqvi, Kidnap, Union minister of state, parliamentary affairs Mukhtar Abbas Navi, bareilly, News, India News, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: September 16, 2017 18:09:58 IST
बरेली. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन को किडनैप करने की कोशिश की गई. कुछ कार सवार बदमाशों ने फरहत नकवी का पीछा किया और फिर जान से मारने की धमकी देकर बदमाश फरार हो गए. फरहत नकवी ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से की है.
 
फरहत ने बताया कि ‘पहले भी मुझे जान से मारने की धमकी मिली थी. और शायद उन बदमाशों ने एक बार फिर मुझे किडनैप करने की कोशिश की. शायद लोग नहीं चाहते कि मैं तीन तालाक पीड़ितों के भले के लिए काम करूं.’ पुलिस ने घटना स्थल के पास के चौकी की सीसीटीवी खंगाली लेकिन अभी पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला है कि ये बदमाश कौन थे.
 
 
बता दें शुक्रवार दोपहर जब वो ऑटो से जा रही थी तभी कार सवार बदमाश उनका पीछा करने लगे. फरहत महिला थाने के पास जैसे ही रुकीं कार सवार उनको गालियां देने लगे और फिर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. 
 
गौरतलब है कि फरहत मेरा हक फाउंडेशन के नाम से एनजीओ चलाती हैं और तीन तालाक पीड़ित महिलाओं की मदद कर रही है. आज के घटना की जानकारी फरहत ने पुलिस को दे दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
 

Tags