Inkhabar

अलवर से BJP सांसद महंत चांदनाथ का 61 साल की उम्र में निधन

अलवर : अलवर से बीजेपी सांसद एवं अस्थल बोहर मठ के महंत चांदनाथ का आज सुबह 3 बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चांदनाथ काफी समय से बीमार थे और उनका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था. मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस खबर की पुष्टि ट्वीट […]

BJP M, Alwar MP, Mahant Chandnath, Passes away, BJP, National news, Rajasthan, Alwar
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2017 03:12:00 IST
अलवर : अलवर से बीजेपी सांसद एवं अस्थल बोहर मठ के महंत चांदनाथ का आज सुबह 3 बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चांदनाथ काफी समय से बीमार थे और उनका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था. मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस खबर की पुष्टि ट्वीट कर किया.  
 
सीएम वसुंधरा राजे ने ट्विट कर कहा कि अलवर सांसद महंत चांदनाथ के निधन पर शोक व्यक्त करती हूं. उनका निधन मेरे और समस्त बीजेपी परिवार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.
 
सांसद चांदनाथ के निधन से हरियाणा के रोहतक स्थित नाथ संप्रदाय के आश्रम में शोक की लहर दौड़ गई है.
बता दें कि चांदनाथ सांसद होने के साथ बाबा  मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर मठ के महंत भी थे. चांदनाथ के लगातार बीमार रहने पर 29 जुलाई 20147 को उनके उत्तराधिकारी की घोषणा की गई थी. 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Tags