Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रद्युम्न मर्डर केस: छोटे भाई की हत्या के बाद अब रेयान स्कूल में पढ़ने नहीं जाएगी बहन

प्रद्युम्न मर्डर केस: छोटे भाई की हत्या के बाद अब रेयान स्कूल में पढ़ने नहीं जाएगी बहन

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छोटे भाई प्रद्युम्न की बेरहमी से गला काटकर हत्या के बाद अब बहन उस स्कूल में पढ़ने नहीं जाएगी. बड़ी बहन रेयान स्कूल में ही कक्षा पांच में पढ़ती है

Pradyuman murder case, Varun Thakur, Pradyuman sister, Ryan International school, Gurugram Student Murder, Pradyuman murder accused, MD Grace Pinto, Chairman Augustine Pinto, Ryan Pinto
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2017 17:29:03 IST
गुरुग्राम: रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छोटे भाई प्रद्युम्न की बेरहमी से गला काटकर हत्या के बाद अब बहन उस स्कूल में पढ़ने नहीं जाएगी. बड़ी बहन रेयान स्कूल में ही कक्षा पांच में पढ़ती है. प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने कहा कि भले ही स्कूल सोमवार से खुल रहा है लेकिन हम अपनी बच्ची को अब उस स्कूल में नहीं भेजेंगे. खुद हमारी बच्ची भी उस स्कूल में नहीं जा पाएगी. 
 
प्रद्युम्न के पिता ने कहा कि सीबीआई जांच के आदेश के बाद न तो अभी तक जांच शुरू हुई है और न ही स्कूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि अभी इस स्कूल को नहीं खुलना चाहिए क्योंकि, स्कूल खुलने के बाद इस वारदात के बचे खुचे सबूत हैं वो नष्ट हो जाएंगे. इसलिए स्कूल अभी बंद ही रहे तो ठीक है. 
 
 
बता दें कि जिला प्रशासन ने सोमवार से स्कूल खोले जाने और क्लास लगने की बात कही है. जिला प्रशासन ने यह भी आश्वस्त किया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर वह स्कूल की कमियों को दूर करेंगे. हालांकि घटना वाली जगह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इससे पहले हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने केस की सीबीआई जांच की सिफारिश का ऐलान करते हुए तीन महीने के लिए स्कूल को टेकओवर करने की बता कही है.
 
बेटे की हत्या के मामले में प्रद्युम्न के  पिता सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं. उनका आरोप है कि इस मामले में कंडक्टर को मोहरा बनाया गया है. उन्होंने कहा था कि कोई है जो इस मामले की सच्चाई सामने आने नहीं देना चाहता.
 
 
क्या था मामला ?
गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के बच्चे प्रद्युमन की हत्या कर दी गई थी. प्रद्युमन की बॉडी टॉयलेट में मिली थी. इस मामले में हरियाणा पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. बता दें कि 8 महीने पहले ही आरोपी अशोक स्कूल में कंडक्टर की नौकरी पर लगा था.

Tags