Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंचतत्व में विलीन हुए वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह, दी गई 17 तोपों और फ्लाई पास्ट से सलामी

पंचतत्व में विलीन हुए वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह, दी गई 17 तोपों और फ्लाई पास्ट से सलामी

भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह का अंतिम संस्कार कार्यक्रम शुरू हो चुका है. अर्जुन सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए दिल्ली कैंट के बरार स्कवायर में रखा गया है. इस दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अर्जन सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंची हैं.

Arjan Singh, Marshal of the Air Force, Last rites, Brar sqaure, Delhi cantt, National flag, Fly half, National news, Hindi news, New delhi
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2017 02:23:08 IST
नई दिल्ली : वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह को आज सुबह पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. उनका अंतिम संस्कार ब्रार स्क्वायर पर किया गया. इसके पहले श्रद्धांजलि दी गई जिसके लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा लालकृष्ण आडवाणी और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के अलावा कई लोग मौजूद थे. मार्शल को 17 तोपों और फ्लाई पास्ट से सलामी दी गई.
 
रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण व तीनों सैन्य बलों के प्रमुखों ने वायुसेना मार्शल अर्जन सिंह को कल श्रद्धांजलि अर्पित की थी. अर्जन सिंह का कल शाम दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल (आर आर अस्पताल ) में निधन हो गया था.
 
बता दें कि अर्जन सिंह 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय भारतीय सेना के प्रमुख थे जिसमें भारत की विजय में वायु सेना का योगदान अतुलनीय माना जाता है. वह स्विजरलैंड में भारत के राजदूत और केन्या में उच्चायुक्त पद पर रहे थे.
 
अर्जन सिंह को 1965 के युद्ध में बेहतरीन नेतृत्व करने के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. सूत्रों ने बताया कि श्री सिंह के अंतिम संस्कार का स्थान उनके पुत्र के आने के बाद तय होगा. उनके पुत्र अमेरिका में रहते हैं और उनके आज दोपहर बाद तक यहां पहुंच जाने की संभावना है.

Tags