Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CM योगी आदित्यनाथ, केपी मौर्या, दिनेश शर्मा समेत 5 नेताओं ने ली MLC पद की शपथ

CM योगी आदित्यनाथ, केपी मौर्या, दिनेश शर्मा समेत 5 नेताओं ने ली MLC पद की शपथ

आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रशाद मौर्या और दिनेश शर्मा के अलावा परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और मोहसिन रजा ने विधान परिषद की सदस्यता की शपथ ले ली है. विधान परिषद के सभापति विधान भवन के तिलक हॉल में शपथ दिलाई गई.

UP CM Adityanath, Dy CM KP Maurya, Dy CM Dinesh Sharma, Swatantra Dev Singh, Mohsin Raza, Oath as Member, Member of Legislative Council, MLC, Uttar Pradesh, Legislative Assembly, Legislative Assembly Election, Vidhan Parishad, up politics, National News, Lucknow
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2017 02:59:03 IST
लखनऊ : आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रशाद मौर्या और दिनेश शर्मा के अलावा परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और मोहसिन रजा ने विधान परिषद की सदस्यता की शपथ ले ली है. विधान परिषद के सभापति विधान भवन के तिलक हॉल में शपथ दिलाई गई. 
 
सीएम योगी समेत डिप्टी सीएम और राज्यमंत्री विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे, नियमानुसार मंत्रिमंडल की शपथ लेने के छह महीने के अंदर विधानमंडल की सदस्यता लेनी होती है.
 
इससे पहले 8 सितंबर को यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत पांचों उम्मीदवार निर्विरोध विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हो गए थे. शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विधान भवन में जाकर अपना निर्वाचन पत्र हासिल किया जबकि सीएम योगी आदियनाथ की तरफ से उनके विशेष कार्यकारी ने उनका निर्वाचन पत्र प्राप्त किया. 
 
वहीं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को अभी अपना निर्वाचन पत्र प्राप्त करना बाकी है. गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ यशवंत सिंह की खाली हुई सीट पर विधान परिषद पहुंचे हैं और उनका कार्यकाल 2022 तक रहेगा. 
 
 
दरअसल मुख्यमंत्री समेत यूपी सरकार में ये पांच मंत्री ऐसे थे जो ना तो विधायक थे और ना एमएलसी. कानून के मुताबिक मंत्री पद पर बने रहने के लिए इन्हें 6 महीने के भीतर सूब के के किसी एक सदन का सदस्य बनना जरूरी है. यही वजह है कि बीजेपी ने विधान परिषद के जरिए सीएम समेत पाचों नेताओं को सदन में लाने की योजना बनाई. गौरतलब है कि पिछले दिनों 5 एमएलसी अपने पदों से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे. इनमें चार सपा और एक बसपा से थे. 

Tags