Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अगर SBI के इन बैंकों में है आपका अकाउंट तो 30 सितंबर के बाद अमान्य हो जाएंगे चेक

अगर SBI के इन बैंकों में है आपका अकाउंट तो 30 सितंबर के बाद अमान्य हो जाएंगे चेक

अगर आपका भी बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है, एसबीआई ने अपने पांच पूर्व सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक के ग्राहकों से नई चेक बुक के आवेदन के लिए कहा है.

SBI,State Bank of India, Bharatiya Mahila Bank, Associate Banks,Credit Card,IFS code, Cheque book,India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2017 08:24:10 IST
नई दिल्ली : अगर आपका भी बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है, एसबीआई ने अपने पांच पूर्व सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक के ग्राहकों से नई चेक बुक के आवेदन के लिए कहा है.
 
बैंक ने ग्राहकों को तुरंत ऐसा करने के लिए कहा है क्योंकि 30 सितंबर से पुराने बैंरक के चेक और आईएफएस कोड वैध नहीं होंगे, जी हां इन्हें अमान्य करार दे दिया जाएगा.
 
 
कैसे मिलेगी नई चेक बुक
 
एसबीआई ने ग्राहकों से कहा नई चेक बुक के लिएओ इंटरनेट बैंकिग,मोबाइल बैंकिंग, एटीएम या फिर शाखा में जाकर तुरंत आवेदन कर लें. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जिन सहयोगी बैंकों का एसबीआई में विलय किया गया है उनमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रवणकोर और भारतीय महिला बैंक शामिल हैं.
 
SBI के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने कस्टमर्स को दिया जोरदार झटका, बयाज दर में की कटौती
 
हाल ही में एसबीआई ने नए उन्नति क्रेडिट कार्ड की पेशकश की है, इस कार्ड की एक खास बात है और वो ये है कि शुरू के चार वर्षों के लिए ये सेवा बिल्कुल फ्री है. एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, कार्ड से सौ रुपए की शॉपिंग करने पर एक रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा. इन प्वाइंट्स को रीडिम करने के बदले गिफ्ट दिए जाएंगे.
 

Tags