Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBI से SC ने पूछा, शहाबुद्दीन-तेज संग राजदेव मर्डर के आरोपी कैफ के फोटो की क्या जांच हुई ?

CBI से SC ने पूछा, शहाबुद्दीन-तेज संग राजदेव मर्डर के आरोपी कैफ के फोटो की क्या जांच हुई ?

बिहार के सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से पूछा कि शहाबुद्दीन और तेज प्रताप यादव के साथ आरोपी मोहम्मद कैफ की फोटो को लेकर क्या जांच की? सुप्रीम कोर्ट 8 हफ्ते बाद मामले की सुनवाई करेगा.

Supreme court, SC, CBI, Rajdev Ranjan, Mohammad Shahabuddin, Kaif, Tej Pratap Yadav, Bihar, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2017 10:28:51 IST
नई दिल्ली. बिहार के सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से पूछा कि शहाबुद्दीन और तेज प्रताप यादव के साथ आरोपी मोहम्मद कैफ की फोटो को लेकर क्या जांच की? सुप्रीम कोर्ट 8 हफ्ते बाद मामले की सुनवाई करेगा.
 
सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है. इसमें शहाबुद्दीन समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
 
दरअसल बिहार के सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन और लालू के बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप सिंह के खिलाफ हत्या के आरोपियों मोहम्मद कैफ और मोहम्मद जावेद की मदद और शरण देने के मामले में FIR दर्ज कर जांच की मांग की गयी है.
 
 
बता दें कि पिछले साल 13 मई 2016 को सिवान में राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पूरे देश में पत्रकारों की सुरक्षा पर बहस ने एक नई करवट ली थी.
 
आपको बता दें कि आरजेडी नेता शहाबुद्दीन बिहार के बाहुबली नेता हैं और उनको लालू के काफी करीबी माना जाता है. उन पर तीन सगे भाइयों की हत्या का भी मुकदमा चल चुका है. इस मामले में वह काफी दिन जेल में भी रहे. लेकिन उन पर लगे आरोपों से से बरी कर दिया.

Tags