Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महिला कर्नल को ब्लैकमेल करने के आरोप में संदिग्ध ISI एजेंट गिरफ्तार

महिला कर्नल को ब्लैकमेल करने के आरोप में संदिग्ध ISI एजेंट गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के बाद खुलास किया कि वो कई बार पाकिस्तान जा चुका है. पाकिस्तान का एंगल सामने आने के बाद लोकल पुलिस के साथ ही साथ स्पेशल सेल ने परवेज का जॉइंट इंटेरोगेशन शुरू किया

RAW Agents in Pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2017 07:04:48 IST
नई दिल्ली : दिल्ली से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (ISI) का एजेंट गिरफ्तार हुआ है. इसपर आरोप है कि वह भारतीय फौज की महिला कर्नल को सोशल मीडिया से धमकी दे रहा था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े इस ISI एजेंट का नाम मोहम्मद परवेज है. इस पर लेडी कर्नल को अश्लील फोटो भेजने का आरोप भी लगा है.
 
दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के बाद खुलास किया कि वो कई बार पाकिस्तान जा चुका है. पाकिस्तान का एंगल सामने आने के बाद लोकल पुलिस के साथ ही साथ स्पेशल सेल ने परवेज का जॉइंट इंटेरोगेशन शुरू किया. सेल परवेज के ISI से लिंक होने की बात जांच रही है. और इसी के चलते उसे 10 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ चल रही है.
 
 
गिरफ्तार संदिग्ध एजेंट पर आरोप है कि उसने रक्षा से संबंधित संवेदनशील जानकारी लेने के लिए महिला कर्नल को ब्लैकमेल किया. उसने कर्नल की कथित अश्लील फोटो सार्वजनिक करने की धमकी दी. संदिग्ध एजेंट मोहम्मद परवेज की गिरफ्तारी उत्तरी दिल्ली के चांदनी महल से हुई है.
 
बता दें कि पिछले साल भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने कई ऐसे एजेंट को गिरफ्तार किया था, जो सेना की संवेदनशील सूचना लीक करने की कोशिश में जुटे थे. आईएसआई एजेंट के तार भारत में पाकिस्तान के उच्चायोग के अधिकारियों से भी जुड़े थे.

Tags