Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सनी लियोनी के नवरात्र थीम वाले कॉन्डम के विज्ञापन से गुजरात में मचा बवाल

सनी लियोनी के नवरात्र थीम वाले कॉन्डम के विज्ञापन से गुजरात में मचा बवाल

सूरत: गुजरात में नवरात्रों से जुड़े सनी लियोनी के एक कॉन्डम के विज्ञापन पर बवाल मच गया है. सूरत की सड़कों पर लगे बड़े-बड़े होर्डिंग में सनी लियोनी एक कॉन्डम के विज्ञापन में नजर आ रही हैं जिसमें गुजराती में नवरात्री संदेश लिखा है ‘ आ नवरात्री ए रामो, परानतु प्रेमथी’ इसका हिंदी में मतलब […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2017 08:30:22 IST
सूरत: गुजरात में नवरात्रों से जुड़े सनी लियोनी के एक कॉन्डम के विज्ञापन पर बवाल मच गया है. सूरत की सड़कों पर लगे बड़े-बड़े होर्डिंग में सनी लियोनी एक कॉन्डम के विज्ञापन में नजर आ रही हैं जिसमें गुजराती में नवरात्री संदेश लिखा है ‘ आ नवरात्री ए रामो, परानतु प्रेमथी’ इसका हिंदी में मतलब हुआ इस नवरात्र खेलें मगर प्यार से..
 
हिंदू युवा वाहिनी ने इस पोस्टर का कड़ा विरोध जताते हुए विज्ञापन करने वाली कंपनी को चेतावनी दी है कि अगर ये पोस्टर तुरंत हर जगह से नहीं हटाए गए तो कंपनी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
 
दरअसल सोमवार सुबह सूरत के लोगों ने नवरात्र के संदेश के साथ सनी लियोनी को कॉन्डम का विज्ञापन करते बड़े-बड़े होर्डिंग देखे तो दंग रह गए. सोशल मीडिया पर इस पोस्टर की फोटो खूब वायरल हो रही है. हिंदू युवा वाहिनी का कहना है कि इस  पोस्टर ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. गौरतलब है कि गुजरात में नवरात्र को पूरे धूमधाम से मनाया जाता है. नवरात्र के 9 दिन देवी के हर रूप की पूजा होती है. 
 
 
हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी का कहना है कि विज्ञापन कंपनी ने कॉन्डम के विज्ञापन के साथ नवरात्र का संदेश देकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. उन्होंने कहा कि इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर ये होर्डिंग नहीं हटाए गए तो हम और ज्यादा मजबूत तरीके से प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रदर्शन और विरोध बहुत जरूरी है ताकि निकट भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हों. 
 

Tags