Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हफ्ता नहीं मिला तो दिल्ली पुलिसकर्मियों ने क्लब में घुसकर की मारपीट, ले गए 55 हजार

हफ्ता नहीं मिला तो दिल्ली पुलिसकर्मियों ने क्लब में घुसकर की मारपीट, ले गए 55 हजार

दिल्ली पुलिस की गुंडागर्दी की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं. आरोप है कि हफ्ता वसूली को लेकर पुलिस ने एक क्लब में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट की और काउंटर से 55 हजार रुपए भी लूट लिए. पुलिस की गुंडागर्दी की राजधानी दिल्ली के सुभाष प्लेस इलाके की हैं.

Delhi Police, illegal Collection, Viral, Viral Video, Investigate Police, Delhi Club, FIR, Netaji Subhash Place Police Station, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2017 15:35:17 IST
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की गुंडागर्दी की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं. आरोप है कि हफ्ता वसूली को लेकर पुलिस ने एक क्लब में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट की और काउंटर से 55 हजार रुपए भी लूट लिए. पुलिस की गुंडागर्दी की राजधानी दिल्ली के सुभाष प्लेस इलाके की हैं. इस वीडियो में चार से पांच पुलिसकर्मी दिख रहे हैं.
 
चार से पांच पुलिस वाले अचानक सुभाष प्लेस के मैक्स क्लब में आ धमकते हैं और सिंघम स्टाइल में कर्मचारियों को पीटना शुरु कर देते हैं. पुलिसवालों के हाथ जो लगा उसी से क्लब के कर्मचारियों और मैनेजर की धुनाई कर डाली. दिल्ली पुलिस की गुंडागर्दी का यह मामला 10 सितंबर का बताया जा रहा है. जिसके सामने आने के बाद महकमें में भी हड़कंप है.
 
 
क्लब मैनेजर का आरोप है नेताजी सुभाष प्लेस थाने के सब इंस्पेक्टर को जब उगाही के पैसे देने से मना किया तो पहले तो पुलिस ने लाठी-डंडों से कर्मचारियों को पीटना शुरु कर दिया. बाद में काउंटर से 55 हजार रुपए निकालकर सभी को थाने ले लाकर धुनाई की. आरोप है कि लोकल थाने के पुलिस वाले हर महीने वसूली मांगते हैं, दो महीने से उन्हें यह वसूली नहीं दी जा रही थी.
 
 
आरोप ये भी है कि इस मामले पर पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की. घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद सीनियर अफसरों ने मामले की जांच विजिलेंस को सौंप दी. इस मामले को लेकर क्लब की ओर से एलजी, पुलिस कमिश्नर, जॉइंट सीपी को शिकायत भेजी गई है. क्लब की लेडी मैनेजर ने इस बारे में पुलिस की गुंडागर्दी को लेकर शिकायत दी है.

Tags