Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डेरे में जिस लड़की को देखता उसी पर लार टपकाने लगता था राम रहीम

डेरे में जिस लड़की को देखता उसी पर लार टपकाने लगता था राम रहीम

राम रहीम आखिर में था कौन, वो संत तो नहीं था, इस बात पर कानून ने भी मुहर लगा दी है लेकिन अब जैसे जैसे खुलासे हो रहे हैं ऐसा लग रहा है कि वो इंसान भी नहीं था. हिंदुस्तान में नाबालिग लड़कियों को छेड़ने, बलात्कार या फिर उनके साथ संबंध बनाने को लेकर काफी कड़ा कानून है

Ram Rahim-Asaram Bapu, Rohtak Sunaria Jail, PGI Hospital, Sunaria Jail, Ram Rahim in jail, Gurmeet Ram Rahim, Rapist Ram rahim, Ram Rahim Rape Case, Gurmeet Ram Rahim verdict, Dera Sacha Sauda, Ram Rahim sentence, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2017 16:57:45 IST
सिरसा: राम रहीम आखिर में था कौन, वो संत तो नहीं था, इस बात पर कानून ने भी मुहर लगा दी है लेकिन अब जैसे जैसे खुलासे हो रहे हैं ऐसा लग रहा है कि वो इंसान भी नहीं था. हिंदुस्तान में नाबालिग लड़कियों को छेड़ने, बलात्कार या फिर उनके साथ संबंध बनाने को लेकर काफी कड़ा कानून है लेकिन ताज़ा खुलासा राम रहीम के कभी बेहद करीबी राजदार रहे पूर्व सेवादार ने किया है, वो अगर साबित हो जाए तो राम रहीम इस जीवन में तो जेल से बाहर नहीं आ पाएगा.
 
डेरे में जिस लड़की को देखता उसी पर राम रहीम की लार टपकने लगती थी. राम रहीम की रंगीन मिजाजी के इस कदर चर्चे होने लगे कि साध्वियां इस वहशी के सामने आने से डरने लगी थी. इस शैतान के दिमाग में तो शुरुआत से ही गंदगी थी लेकिन साल 2009 के बाद जबसे इस वहशी को हनीप्रीत का साथ मिला तब से तो इसकी हरकतें सरेआम हो चली थी.
 
 
जो खेल राम रहीम पहले चुपचाप खेलता था उस खेल को राम रहीम अब खुलेआम खेलने लगा था क्योकि राम रहीम को अब हनीप्रीत के तौर पर वो विषकन्या मिल गई थी जो राम रहीम को हर हुनर सीखा रही थी. आपने अगर 10 साल पहले राम रहीम को देखा हो तो मालूम होगा कि कैसे राम रहीम अपने भक्तों के सामने सफेद लिबास में आता था.
 
डेरे में सेवा के लिए आई लडकियों को फांसने के लिए राम रहीम ने रंगीन जाल बुन रखा था. ब्लैक एंड वहाइट से डेरा सतरंगी हो चला था. ऐशो आराम की हर सुविधा से लैस इस रंग महल में राम रहीम ने खुद को भी उतना ही रंगीन और चमकीला कर रखा था. हनीप्रीत के निर्देशन में राम रहीम ने अपने आप को बदला. मकसद सिर्फ और सिर्फ डेरे की कुवारी और कम उम्र की लड़कियों को अपनी तरफ आकर्षित करना.
 
 
उपरी तौर पर ही राम रहीम ने इसकी तैयारी नहीं कि थी. इस अय्याश ने अपनी ढलती उम्र के साथ घटती ताकत को बढाने के लिए तरह तरह की आयुर्वेदिक भस्मों का भी इस्तेमाल किया. यहां तक कि विदेशों से मंगाकर शिलाजीत तक का लगातार सेवन किया. साधु सतो को आपने ट्रेड मिल पर दौड़ते और जिम में पसीना बहाते नहीं देखा होगा लेकिन राम रहीम इस उम्र में सिक्स पैक एब के लिए बेचैन और पागल था.
 
राम रहीम ने अपने खाने को भी ताकत से जोड़ दिया था. दाल चावल सब्जी रोटी में राम रहीम अलग से ड्राय फ्रूट मिलाता था ताकि वो किसी भी मामले में एक नौजवान से उन्नीस साबित ना हो. अब राम रहीम के दिन लद गए जेल की सलाखों में राम रहीम की सारी अय्यासी हवा हो गई है. दो जून की रोटी और जमकर मेहनत करके बमुश्किल 40 50 रुपए कमा रहा है राम रहीम और ऐसा उसे फिलहाल 20 साल तक करना पड़ेगा.
 
 
हनीप्रीत और राम रहीम के संबंधों को लेकर लगातार अटकलों का बाजार गर्म है. दुनिया के सामने राम रहीम और हनीप्रीत एक मुंहबोले बाप बेटी के तौर पर ही नजर आए लेकिन उनके करीबी सेवादारों ने उनके रिश्ते को किसी और भी आइने में दिखाया. हनीप्रीत तो फरार है लेकिन पुलिस के साथ साथ आरोप भी उसका पीछा नहीं छोड़ रहे.

Tags