Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रोजगार पैदा करने में पूरी तरह फेल रही मोदी सरकार, प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में बोले राहुल गांधी

रोजगार पैदा करने में पूरी तरह फेल रही मोदी सरकार, प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में बोले राहुल गांधी

न्यू जर्सी : अमेरिका की प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने छात्रों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर वार किया है. रोजगार पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि मोदी सरकार रोजगार पैदा करने में पूरी तरह से फेल रही है. मंगलवार को न्यूजर्सी स्थित प्रिंसटन यूनिवर्सिटी […]

Congress Vice President, Rahul Gandhi, PM Modi, USA, Unemployment, Major threats, Growth of nation, National news, Hindi news, New Jersey
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2017 03:57:45 IST
न्यू जर्सी : अमेरिका की प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने छात्रों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर वार किया है. रोजगार पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि मोदी सरकार रोजगार पैदा करने में पूरी तरह से फेल रही है. मंगलवार को न्यूजर्सी स्थित प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में छात्रों से बातचीत के दौरान कहा कि देश के विकास में बेरोजगारी एक बड़ा खतरा है.
 
राहल ने माना कि पिछली कांग्रेस सरकार फेल हो गई थी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान मोदी सरकार भी युवाओं को नौकरी देने में बुरी तरह से फेल हो गई है. बता दें कि राहुल दो हफ्तों से अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरान वह कई बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं.
 
 
राहुल ने कहा कि जितनी नौकरियां पैदा होनी चाहिए थी, नहीं हुई हैं. नौकरी सबसे बड़ी चुनौतियों में है. हर दिन बाजार में 30,000 बेरोजगार युवक आ रहे हैं. लेकिन नौकरियां सिर्फ 400 पैदा हो पा रही हैं. 
 
राहुल ने कहा कि भारत में केंद्रीय चुनौतियों में से एक ध्रुवीकरण की राजनीति है. हमें चीन के साथ प्रतिस्पर्धा करनी है और हम उसे अच्छी तरह से नहीं कर रहे हैं. चीन का स्पष्ट दृष्टिकोण है. क्या भारत में एक समान दृष्टि है ? हमें यह महसूस करने की जरूरत है कि चीन बड़ी शक्ति के उभर रहा है और हमें इसके अनुसार काम करना होगा.
 
 

Tags