Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डेरा सच्चा सौदा की जांच में बड़ा खुलासा, 600 लोगों की हत्या कर दफनाया गया

डेरा सच्चा सौदा की जांच में बड़ा खुलासा, 600 लोगों की हत्या कर दफनाया गया

सिरसा : राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा में 600 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दफनाने की खबरें आ रही है. डेरा प्रबंधन कमिटी के डॉ. पी आर नैन ने एसआईटी की जांच में खुलासा किया है कि वहां मोक्ष के लिए भी शव दफनाए जाते थे. यह भी जानकारी मिली है कि डेरे […]

Chandigarh, Dera Sacha Sauda, Dera Sacha Sauda Headquarters, Gurmeet Ram Rahim Singh, Haryana, Haryana Police, Honeypreet Insan, Honeypreet Singh, Nepal, 600 skeletons, Ram Rahim Singh Rape, sirsa
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2017 05:02:21 IST
सिरसा : राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा में 600 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दफनाने की खबरें आ रही है. डेरा प्रबंधन कमिटी के डॉ. पी आर नैन ने एसआईटी की जांच में खुलासा किया है कि वहां मोक्ष के लिए भी शव दफनाए जाते थे. यह भी जानकारी मिली है कि डेरे में 600 से ज्यादा कंकाल हैं.
 
कंकालों को लेकर पी.आर.नैन ने पुलिस को दलील दी है कि डेरा अनुयायियों को ऐसा विश्वास है कि मौत के बाद अगर उनकी अस्थियां डेरे की जमीन में दबाई जाएंगी तो उन्हें मोक्ष मिलेगा. वहीं जांच एजेंसियों को डेरे में हत्या कर शव गाड़ने का भी शक है. सूत्रों के अनुसार, जल्द ही वहां खुदाई की जा सकती है.
 
 
डेरे के कुछ पूर्व अनुयायियों ने ये आरोप लगाया है कि डेरे के खिलाफ बोलने वाले कई लोगों को मारकर डेरे के खेतों में उनकी लाशें दबा दी गई. 
 
बता दें कि रेप के दो मामलों में गुरमीत राम रहीम को 10-10 साल की सजा सुनाई गई है. वह जेल में बंद है. वहीं, उसकी करीबी हनीप्रीत की तलाश में पुलिस हरियाणा, राजस्थान से लेकर नेपाल तक छापेमारी कर रही है.

Tags