Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब : घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने मार गिराए दो पाकिस्तानी घुसपैठिए

पंजाब : घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने मार गिराए दो पाकिस्तानी घुसपैठिए

अमृतसर : पंजाब के अमृतसर के अजनाला सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने दो घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार  दोनों घुसपैठिए पाकिस्तान के थे जो अंतर्राषट्रीय सीमा से भारत में दाखिल होने की फिराक में थे. जिन्हें बीएसएक के जवानों ने उन्हें मार गिराया है.    बीएसएफ […]

BSF troops, Foil infiltration bid, 2 Pak infiltrators killed, International Boundary, Ajnala sector, Punjab, National news, Hindi news, Amritsar
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2017 05:58:17 IST
अमृतसर : पंजाब के अमृतसर के अजनाला सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने दो घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार  दोनों घुसपैठिए पाकिस्तान के थे जो अंतर्राषट्रीय सीमा से भारत में दाखिल होने की फिराक में थे. जिन्हें बीएसएक के जवानों ने उन्हें मार गिराया है. 
 
बीएसएफ को मारे गए घुसपैठियों के पास से 4 किग्रा हेरोइन, एके47 रायफल, एके मैगजीन, 9एमएम के पिस्टल, पिस्टल की मैगजीन, 23 बुलेट 7.2 एमएम के, 9 एमएम के चार बुलेट, पाकिस्तान के सिम और मोबाइल के अलावा 20 हजार की पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद हुई है. घटना 19-20 सितंबर की रात को अमृतसर के अजनाला सेक्टर की है.
 

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो घुसपैठियों ने सीमा पार करने की कोशिश की. इस दौरान घुसपैठियों ने मोर्टार से सीमा पर भारी गोलीबारी भी की. लेकिन बीएसएफ ने जवानों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. 
 

Tags