Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • J&K: अनंतनाग पुलिस के हत्थे चढ़ा हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी आदिल अहमद भट्ट

J&K: अनंतनाग पुलिस के हत्थे चढ़ा हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी आदिल अहमद भट्ट

अनंतनाग पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अनंतनाग पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी आदिल अहमद भट्ट को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि घाटी में इधर आतंकियों की कमर तोड़ने में लगातार पुलिस की सक्रियता दिख रही है.

Anantnag police, Hizbul Mujahideen, terrorist, Hizbul Mujahideen terrorist, Aadil Ahmad Bhat,  Bijbehara railway station,  J&K, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2017 10:52:13 IST
श्रीनगर. अनंतनाग पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अनंतनाग पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी आदिल अहमद भट्ट को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि घाटी में इधर आतंकियों की कमर तोड़ने में लगातार पुलिस की सक्रियता दिख रही है. 
 
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आतंकी आदिल अहमद को बिजबेहारा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. पुलिस काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी. 
 
सूत्रों की मानें तो गुप्त सूनचा के आधार पर पुलिस ने स्टेशन की घेराबंदी कर दी. जब पुलिस स्टेशन पर आतंकी पकड़ने पहुंची तो उसने भागने का प्रयास किया लेकिन पहले से ही सतर्क पुलिस के जवानों उसे गिरफ्त में ले लिया.
 
बता दें कि हाल ही में बारामूला पुलिस ने हिजबुल से जुड़े इश्तियाक वानी नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. यह शख्स पुलिस की सूची में वांटेड था, जो हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करता था. इसके ऊपर आरोप है कि वो बड़े पैमाने पर घाटी के युवाओँ को हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल होने के लिए उकसाता था. 
 
पुलिस के मुताबिक, इश्तियाक अहमद वानी गौशबुघ पट्टन निवासी फारुक अहमद वानी का बेटा है. इश्तियाक के पट्टन और पलहल्लन इलाके के युवाओँ को हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल होने के लिए उकसाता था, और मोटिवेट करता था. 
 

Tags