Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CM योगी के श्वेत पत्र पर अखिलेश का पलटवार, कहा- मुझे पूजा और उन्हें सरकार चलाना नहीं आता

CM योगी के श्वेत पत्र पर अखिलेश का पलटवार, कहा- मुझे पूजा और उन्हें सरकार चलाना नहीं आता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार की ओर से जारी श्वेत पत्र में लगाए आरोपों का जवाब दिया है. अखिलेश ने योगी सरकार के श्वेत पत्र को झूठ की किताब बताया और कहा कि योगी जी हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रहे हैं.

Samajwadi Party, SP, Akhilesh Yadav, Yogi Adityanath, white pape, book of lies, Yogi Government, BJP, Lucknow Metro, Rajnath Singh, Narendra Modi, Modi Government, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2017 13:50:53 IST
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार की ओर से जारी श्वेत पत्र में लगाए आरोपों का जवाब दिया है. अखिलेश ने योगी सरकार के श्वेत पत्र को झूठ की किताब बताया और कहा कि योगी जी हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रहे हैं. 
 
अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा जैसे उन्हें पूजा करना नहीं आता वैसे ही योगी जी को सरकार चलानी नहीं आती. उन्होंने कहा कि योगी सरकार के कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया है. चुनाव के समय भी और सत्ता में आने के बाद भी किसानों की कर्ज माफी पर झूठ बोला गया. उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज भी माफ कर देंगे और घर भी देंगे लेकिन किसानों के साथ धोखा किया गया, उनका कर्ज माफ नहीं किया गया है.
 
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना किसानों के साथ भी योगी सरकार ने भद्दा मजाक किया है. उन्होंने कहा कि श्वेत पत्र में लिखा है कि हमने अगर एमआरआई मशीन नहीं लगवाई तो मंत्री की रिवॉल्वर कैसे फंसी. सरकार पूरी तरह झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि लखनऊ में मेट्रो बनाने का काम सपा सरकार ने किया तो यह बीजेपी का सपना कैसे हो सकता है.
 
 
बता दें कि सीएम योगी ने मंगलवार को सरकार के 6 महीने पूरे होने पर अपना काम का लेखा-जोखा सामने रखा था. उन्होंने कहा कि हमने यूपी में शांति का माहौल बनाया. योगी ने कहा कि यूपी में पिछले 6 महीने में एक भी दंगा नहीं हुआ, गुंडागर्दी और अपराध का सफाया किया जा रहा है. यूपी में जंगलराज था और हमारी प्राथमिकता सूबे को जंगलराज से निकालना था. हमारी मेहनत से लोगों में विश्वास की भावना आई है.
 
सीएम योगी ने कहा कि इसके साथ ही भू-माफिया पर लगाम लगी. सरकार ने भूमाफियाओं की 35 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. योगी ने कहा कि मार्च से पहले यूपी में निवेश का माहौल नहीं था लेकिन हमने 18-18 घंटे रोजाना काम करके सूबे की सूरत बदल दी. हमारी सरकार ने 30 लाख से ज्यादा फर्जी राशन कार्डों को रद्द किया है.

Tags