Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हनीप्रीत की तलाश में राम रहीम के गांव पहुंची पुलिस, डेरे के कॉलेज में छापेमारी

हनीप्रीत की तलाश में राम रहीम के गांव पहुंची पुलिस, डेरे के कॉलेज में छापेमारी

हनीप्रीत की तलाश में राम रहीम के पैतृक गांव गुरुसर मोडिया में पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर रही है. पुलिस मोडिया में गर्ल्स कॉलेज और हॉस्टल में तलाश कर रही है. राम रहीम के जेल जाने के बाद से ही हनीप्रीत फरार चल रही है.

Rajasthan, Ganganagar, Gurusar Modia, Gurmeet Ram Rahim, School, Honeypreet, Search, Haryana Police, Nepal Police, Gurmeet Ram Rahim Singh, Honeypreet Insan, Ram rahim daughter Honeypreet Insan, Dera Sacha Sauda, Ram Rahim Singh, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2017 11:32:30 IST
श्रीगंगानर: हनीप्रीत की तलाश में राम रहीम के पैतृक गांव गुरुसर मोडिया में पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर रही है. पुलिस मोडिया में गर्ल्स कॉलेज और हॉस्टल में तलाश कर रही है. राम रहीम के जेल जाने के बाद से ही हनीप्रीत फरार चल रही है. जब से हनीप्रीत फरार चल रही है तब से आशंका जताई जा रही है कि वह नेपाल भाग चुकी है.  जानकारी मिल रही है कि हनीप्रीत राजस्थान में छिपी हुई है. इसी के चलते हरियाणा पुलिस के साथ-साथ राजस्थान पुलिस भी श्रीगंगानर में डेरे के हर कॉलेज और हॉस्टल में पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस को जानकारी मिली थी की गुरुसर मोडिया इलाके में हनीप्रीत काफी दिनों से यहीं छिपी हुई है. हालांकि अभी तक हनीप्रीत के वहां मौजूद होने की पुष्टी नहीं हो पाई है लेकिन सर्च ऑपरेशन चालू है.
 
बता दें कि हनीप्रीत पर सीबीआई कोर्ट से राम रहीम को दोषी सिद्ध होने के बाद उसे भगाने की साजिश रचने का आरोप है. उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. स्थानीय पुलिस सहित सीबीआई की टीम इस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा है. राम रहीम के समर्थकों ने इस दौरान काफी हंगामा किया था और मीडिया को निशाना बनाया था. काफी आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी. इस हिंसा में 40 लोगों की मौत हो गई थी.
 
हनीप्रीत के ड्राइवर प्रदीप ने एसआईटी से पूछताछ बताया है कि वह नेपाल भाग गई है. प्रदीप ने दावा किया कि हनीप्रीत नेपाल भाग चुकी हैं और वह नेपाल जाने से पहले प्रदीप के संपर्क में थीं. हालांकि हनीप्रीत के नेपाल भागने की औपचारिक पुष्टी नहीं हुई है. प्रदीप को पुलिस ने राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ से गिरफ्तार किया था. बता दें कि राम रहीम के जेल जाने के बाद से ही हनीप्रीत फरार चल रही है. हनीप्रीत को लेकर हरियाणा पुलिस ने बिहार पुलिस को अलर्ट भेजा है. ये नेपाल से सटे 7 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा पुलिस की टीम बिहार पुलिस के साथ मिलकर नेपाल बॉर्डर के जिलों में हनीप्रीत की तलाश में दबिश दे रही है. हरियाणा पुलिस ने राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद से ही फरार हनीप्रीत की तलाशी के लिए रॉ (RAW) और नेपाल पुलिस से भी मदद मांगी है. इससे पहले हरियाणा पुलिस को सूचना मिली थी कि हनीप्रीत नेपाल भागने का प्रयास कर सकती है.
 

Tags