Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पुलिस के साथ-साथ इस शख्स को भी है हनीप्रीत की तलाश, 1 लाख का रखा इनाम

पुलिस के साथ-साथ इस शख्स को भी है हनीप्रीत की तलाश, 1 लाख का रखा इनाम

साध्वियों से रेप के आरोपी डेरा प्रमुख राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को सिर्फ पुलिस ही नहीं बल्कि यूपी के शाहजहांपुर का एक शख्स भी सरगर्मी से तलाश रहा है. इसके लिए बकायदा उसने हनीप्रीत का पता बताने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है.

social activist, announces reward, information of honeypreet, shahjahanpur, ram rahim
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2017 15:10:05 IST
शाहजहांपुरः साध्वियों से रेप के आरोपी डेरा प्रमुख राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को सिर्फ पुलिस ही नहीं बल्कि यूपी के शाहजहांपुर का एक शख्स भी सरगर्मी से तलाश रहा है. इसके लिए बकायदा उसने हनीप्रीत का पता बताने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है.
 
हनीप्रीत पर इनाम की घोषणा करने वाले शख्स का नाम फकीरे लाल भोजवाल है. शाहजहांपुर के जाने-माने समाज सेवक भोजवाल ने हनीप्रीत के वांटेड लिखे पोस्टरों को कचहरी परिसर और कलेक्ट्रेट परिसर में चस्पा किया है.
 
 
इतना ही नहीं, भोजवाल हनीप्रीत की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर भी बैठ गए हैं. उनका कहना है कि जो कोई भी हनीप्रीत की पुख्ता सूचना देगा, उसे एक लाख रुपये का इनाम उनकी तरफ से दिया जाएगा.
 
समाजसेवी फकीरे लाल का कहना है कि ऐसे बाबाओं ने देश का नाम खराब कर दिया है. इन बाबाओं की जगह जेल की सलाखों के पीछे है. उनका कहना है कि राम रहीम की कथित बेटी ने बाप-बेटी के रिश्ते को भी कलंकित किया है, उसकी गिरफ्तारी जरूरी है.
 
 
गौरतलब है कि राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद से हनीप्रीत फरार चल रही है. हनीप्रीत पर देशद्रोह का मामला दर्ज है. दरअसल राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद उसे कोर्ट रूम से भगाने का प्लान था.
 
हरियाणा पुलिस और सेना की मुस्तैदी से ऐन मौके पर उनके प्लान पर पानी फिर गया. जिसके बाद से हनीप्रीत फरार चल रही है. पुलिस लगातार उसे ढूंढने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है.

Tags