Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ..जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘हम भगवान नहीं, ये काम हम नहीं कर सकते’

..जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘हम भगवान नहीं, ये काम हम नहीं कर सकते’

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के जजों के सामने एक अजीबोगरीब याचिका आई, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. दरअसल इस याचिका में देश से मच्छरों को खत्म करने की मांग की गई थी.

new delhi, supreme court, rejected plea, kill mosquitoes from country
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2017 16:41:16 IST
नई दिल्लीः शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के जजों के सामने एक अजीबोगरीब याचिका आई, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. दरअसल इस याचिका में देश से मच्छरों को खत्म करने की मांग की गई थी.
 
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की सुनवाई के दौरान कहा, ‘आप हमें जो करने के लिए कह रहे हैं, वह सिर्फ भगवान ही कर सकते हैं. हम भगवान नहीं हैं. लिहाजा हमें ऐसा काम करने के लिए न कहा जाए, जो सिर्फ भगवान ही कर सकते हैं.’
 
 
कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा, ‘आप जो मांग कर रहे हैं, वह हरगिज संभव नहीं है. हम सभी घरों में नहीं जा सकते. हम यह नहीं कह सकते कि यहां मच्छर हैं, इन्हें हटाओ.’
 
दरअसल धनेश इशधन नामक शख्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मच्छरों को खत्म करने के लिए दिशा-निर्देश बनाने की गुहार लगाई थी. धनेश इशधन का कहना था कि मच्छरों के कारण कई जानलेवा बीमारियां होती हैं. हर साल हजारों लोग इन बीमारियों की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा जाते हैं.

Tags